31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसी Film से कम नहीं सीकर दुल्हन अपहरण की Story, जिसने भी सुना रह गया दंग, जानिए अब तक का पूरा Update

Sikar Bride Kidnap : राजस्थान के सीकर दुल्हन अपहरण की स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है। परिवार ने अपनी दोनों बेटियों को नाजो से पाला, धूम-धाम से दोनों के हाथ पीले कर घर से विदा किया और कुछ दूर में ही एक दुल्हन का अपहरण हो जाना। जिसने भी इस खबर को सुना वह एक बार तो दंग रहा गया।

3 min read
Google source verification
राजस्थान के सीकर दुल्हन अपहरण की स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है। परिवार ने अपनी दोनों बेटियों को नाजो से पाला, धूम-धाम से दोनों के हाथ पीले कर घर से विदा किया और कुछ दूर में ही एक दुल्हन का अपहरण हो जाना। जिसने भी इस खबर को सुना वह एक बार तो दंग रहा गया।

किसी Film से कम नहीं सीकर दुल्हन अपहरण की Story, जिसने भी सुना रह गया दंग, जानिए अब तक का पूरा Update

सीकर।
राजस्थान के सीकर दुल्हन अपहरण (Sikar Bride Kidnap) की स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है। परिवार ने अपनी दोनों बेटियों को नाजो से पाला, धूम-धाम से दोनों के हाथ पीले कर घर से विदा किया और कुछ दूर में ही एक दुल्हन का अपहरण हो जाना। जिसने भी इस खबर को सुना वह एक बार तो दंग रहा गया। Police भी इस मामले में कड़ी से कड़ी जोडकऱ आरोपियों तक पहुंचने में जुटी हुई है। डोली से दुल्हन लूटने के मामले में पुलिस कई तथ्यों को जोडकऱ जांच कर रही है। लेकिन वारदात का तरीका भयावह होने से उदेश्य केवल दुल्हन और आरोपियों की तलाश है। पुलिस को पता चला है कि नामजद आरोपियों में एक दुल्हन के परिवार के खेत का पड़ौसी है। दोनों की बीच नजदीकी होने की बात भी पुलिस के सामने आई है। लेंकिन वारदात के तरीकों और घटनास्थल को देखने से साफ जाहिर है वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है। आरोपियों ने दुल्हन लेकर जा रही कार को रुकवा कर सरियों का वार कर उसके आगे और पीछे के शीशे तोड़ दिए। इसके अलावा कार के बोनट पर भी लाठियों के कई वार किए गए। कार के शीशे दूर तक बिखरे थे। इसके अलावा कार में सवार दूसरी दुल्हन के सिर में भी वार किया गया। स्थिति यह थी कि कार में सवार दोनों दुल्हे भी उनका सामना नहीं कर पाए।

सीकर में प्रदर्शन, जाप्ता तैनात
अपहरण के बाद राजपूत समाज में आक्रोश है। इसको लेकर शहर में गुरुवार को दिनभर माहौल तनावपूर्ण बना रहा। हालांकि प्रदर्शनकारी अब भी सडक़ को जाम कर बैठे हुए है। उधर, पुलिस ने भी भारी पुलिस बल तैनात किया हुआ है। फिलहाल वार्ताओं को दौर जारी है।

जिसने भी सुना दंग रह गया...
नाजो से पाला, धूम-धाम से दोनों बेटियों के हाथ पीले कर घर से विदा किया। लेकिन चंद क्षणों बाद ही नागवा गांव के इस परिवार के पास पहुंची दुल्हन लूटने की घटना ने परिवार के सभी सदस्यों को दहशत में ला दिया। जो जहां था वहीं ठहर गया। बाद में सब मौके पर पहुंचे। गांव में भी जिसने इस वारदात को सुना दंग रह गया। पहले तो लोग समझ हीं नहीं पाए कि इस तरह की वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया है।

दुल्हन के साथ ले गए पांच लाख के गहने

घटना के बाद परिजनों ने रिपोर्ट दी है कि हंसा कंवर ने करीब पांच लाख रुपए के गहने पहन रखे थे और उसके पर्स में कन्यादान के 20 हजार रुपए नकद थे। जो अपहरणकर्ता छीन ले गए। पुलिस की एक टीम अंकित के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। इधर, धोद थानाधिकारी बंशीधर का कहना है कि दुल्हन के घरवालों ने नागवा निवासी अंकित व मुकेश के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है। दुल्हन हंसा के साथ उसके गहने और नगद रुपए भी साथ में जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस कई टीमे आरोपियों का सुराग तलाशने में जुटी है। कई टीमे बाहर भी भेजी गई है।

नागवा में पुलिस जाप्ता तैनात
दुल्हन लूटकर ले जाने की वारदात के बाद नागवा गांव में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। पुलिस आरोपित के परिवार के लोगों पर कड़ी नजर रख रही है। इसके अलावा जिले भर में नाकाबंदी का दौर जारी है। संदिग्ध वाहनों की जांच के साथ संभावित ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है।

इनका कहना
नामजद आरोपियों में मुकेश और उसके एक साथी सहित पांच को हिरासत में लिया है। कुछ सुराग और भी पुलिस के हाथ लगे हैं। जिनके आधार मुख्य आरोपी और वारदात में शामिल बाकी लोगों को भी दबोच लिया जाएगा। दुल्हन की भी तलाश जारी है। -डा. अमनदीप सिंह कपूर, पुलिस अधीक्षक, सीकर

Full Coverage of sikar bride kidnap Case:

दुल्हन अपहरण मामला: प्रशासन व प्रदर्शनकारियों के बीच बनी सहमती, तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन

दुल्हन अपहरण मामला: सीकर में भारी पुलिस जाप्ता तैनात, वार्ता विफल होने के बाद आक्रोशित राजपूत समाज सडक़ों पर उतरा

डोली से दुल्हन के अगवा पर विधायक ने किया आत्मदाह का प्रयास

बड़ी खबर: राजस्थान में राजपूत समाज ने दी Lok Sabha चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी

विदाई के बाद ससुराल में पैर भी नहीं रख पाई दुल्हन, घर से 4 KM दूर बीच रास्ते में ही घटी फिल्मी घटना

Story Loader