30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTOS : फतेहपुर में सरकार से हक मांगा तो मिली लाठियां, जान बचाने के लिए भागते रहे छात्र

फतेहपुर पुलिस ने बिना कुछ सोचे ही लाठियां भांजनी शुरू कर दी। युवाओं को दौड़ा दौड़ाकर पिटा गया।

3 min read
Google source verification
Fathepur Lathi Charge

फतेहपुर (सीकर). फतेहपुर में शनिवार को सरकार जब विभिन्न जातियों से संवाद कर रही थी तभी कई संगठनों से जुड़े युवा कार्यक्रम स्थल के बाहर पहुंच गए और सरकारी कॉलेज सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे।

Fathepur Lathi Charge

इन्होंने सरकार के विरोध में काले झंडे लहराए। पुलिस ने बिना कुछ सोचे ही लाठियां भांजनी शुरू कर दी। युवाओं को दौड़ा दौड़ाकर पिटा गया।

Fathepur Lathi Charge

कई युवक आसपास के घरों में घुस गए। पुलिस भी घरों में घुस गई और युवकों को पकड़ लिया। कुछ युवकों की पुलिस ने जमकर धुनाई कर दी।

Fathepur Lathi Charge

संघर्ष समिति केतैयब मेहराब खान, रामप्रताप पूनियां, कैलाश बलारां सहित कई छात्र नेताओं को पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली थाने ले गई।

Fathepur Lathi Charge

फतेहपुर पुलिस का कहना है कि छात्रों ने भागते वक्त पथराव किया था। जबकि किसी के भी पत्थर लगने की बात सामने नहीं आई है।

Fathepur Lathi Charge

न ही मौके पर पत्थर पड़े मिले। ऐसे में तय है कि पुलिस पहले से ही सरकार का विरोध करने वालों को कुचलने की तैयारी में थी। प्रदर्शन करते ही पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी।

Fathepur Lathi Charge

शहर में सरकारी कॉलेज की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने संघर्ष समिति का गठन किया था। इनमें सीवरेज, जल भराव, होटल हवेली प्रकरण सहित कई अन्य मांगें भी शामिल थी।

Fathepur Lathi Charge

एक दिन पहले शहर में मशाल जुलूस निकालने के बाद से ही पुलिस ने आंदोलन को दबाने की पूरी तैयारी कर ली थी।

Fathepur Lathi Charge

आंदोलन की अगवानी करने वाले कई युवाओं को सुबह सुबह ही घरों से उठा लिया गया।

Fathepur Lathi Charge

ज्ञापन तक नहीं लिया गया मांग करने वालों से प्रदर्शन करने वाले काफी देर तक नारेबाजी करते रहे लेकिन किसी ने ज्ञापन तक नहीं लिया। उनको सीधे लाठियां मारकर ही खदेड़ा गया।