28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: पुलिस एवं आमजन में बेहतर समन्वय के लिए हुई संगोष्ठी में हित धारकों ने दिए सुझाव

नीमकाथाना.राजस्थान मिशन 2030 पुलिस विजन को लेकर शांति पैराडाइज में मीटिंग आयोजित की गई , जिसमें पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज ने नीमकाथाना जिले के सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखिया,अधिवक्ता, पत्रकार, व्यवसायी सहित अनेक संगठनों से विजन 2030 को लेकर पुलिस एवं आम जनता में बेहतर समन्वय सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सुझाव लिए गए।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Sep 09, 2023

VIDEO: पुलिस एवं आमजन में बेहतर समन्वय के लिए हुई संगोष्ठी में हित धारकों ने दिए सुझाव

VIDEO: पुलिस एवं आमजन में बेहतर समन्वय के लिए हुई संगोष्ठी में हित धारकों ने दिए सुझाव

नीमकाथाना. राजस्थान मिशन 2030 पुलिस विजन को लेकर शांति पैराडाइज में मीटिंग आयोजित की गई , जिसमें पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज ने नीमकाथाना जिले के सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखिया,अधिवक्ता, पत्रकार, व्यवसायी सहित अनेक संगठनों से विजन 2030 को लेकर पुलिस एवं आम जनता में बेहतर समन्वय, अपराध नियंत्रण महिला अत्याचार एवं बाल अपराध अत्याचार नियंत्रण संबंधी कानून-व्यवस्था, पुलिस आधुनिकीकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सुझाव लिए गए। पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि राजस्थान मिशन 2030 डॉक्यूमेंट पुलिस विजन को लेकर लोगों के सुझाव लिए गए हैं। सभी सुझाव को एकत्रित करके राजस्थान मिशन 2030 के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, जिससे की एक अच्छा डॉक्यूमेंट तैयार हो सके और आम जन की इस में भागीदारी हो। इस दौरान पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कल्याण प्रसाद मीणा, महासंघ के अध्यक्ष रामगोपाल मेंगोतिया, बलबीर,भवानी शंकर, कोतवाली थाना अधिकारी भंवर लाल कुमावत सहित अनेक लोग मोजूद रहे।
मजदूर का मोबाइल लेकर बदमाश फरार
नीमकाथाना. शहर के खेतड़ी मोड़ पर स्टैंड पर खड़े मजदूर का बदमाश मोबाइल लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। मजदूर राजू पासवान ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि वह अपने गांव लिमड़ा जिला औरंगाबाद बिहार जाने के लिए खेतड़ी मोड़ पर आया था। इसी दौरान उसके पास एक युवक आया और कहा कि घर पर जरूरी बात करनी है, अपने मोबाइल से करवा दो। बदमाश युवक बातों में उलझाकर मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने बदमाश का इधर उधर तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। घटना के बाद पीड़ित वापस माइंस पर चला गया। बाद में बैंक में कुछ रुपए निकलवाने के लिए गया तो बैंक खाते से 68 हजार 800 रुपए खाते से निकल चुके थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।