25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुसाइड नोट में लिखा- मैं कुछ दिन का ही मेहमान हूं, मुझे घर पहुंचा देना…, सुबह इस हाल में मिला युवक

Man Committed Suicide in Sikar : कैंसर बीमारी से पीडि़त युवक ने रविवार को माधव सागर में कूदकर जान दे दी। युवक के कूदने की सूचना पर नगर परिषद की रेसक्यू टीम मौके पर पहुंची।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Jul 29, 2019

Man Committed Suicide in Sikar : कैंसर बीमारी से पीडि़त युवक ने रविवार को माधव सागर में कूदकर जान दे दी। युवक के कूदने की सूचना पर नगर परिषद की रेसक्यू टीम मौके पर पहुंची।

सुसाइड नोट में लिखा- मैं कुछ दिन का ही मेहमान हूं, मुझे घर पहुंचा देना..., सुबह इस हाल में मिला युवक

सीकर.

Man Committed Suicide in Sikar : कैंसर बीमारी से पीडि़त युवक ने रविवार को माधव सागर में कूदकर जान दे दी। युवक के कूदने की सूचना पर नगर परिषद की रेसक्यू टीम ( Rescue Team ) मौके पर पहुंची। टीम ने तत्काल उसे बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। युवक शहर की छीपा का मोहल्ला का निवासी ओमप्रकाश (36) था। माधव सागर के पास स्थित तलाब के बाहर चप्पल और मोबाइल पड़ा देखकर वहां घूमने आए लोगों ने पुलिस और नगर परिषद अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना पर आपदा राहत की टीम ने रस्सा डालकर उसे बाहर निकाला।

Read More :

बेटे के प्रोमोशन की बात सुनकर सब खुश थे, अचानक फोन आया और घर में मच गया कोहराम

मैं कुछ समय का ही मेहमान... ( suicide note Found )
ओमप्रकाश ने तालाब में कूदने से पहले छोटी डायरी में एक पर्ची पर लिखा था... मुझे तालाब से निकाल कर घर पहुंचा दो...। पर्ची पर मोबाइल के नंबर भी लिखे थे। बाद में पुलिस ने घर की जांच की तो ओमप्रकाश का सुसाइड नोट भी मिल गया। एएसआई महेन्द्र ने बताया कि सुसाइड नोट में कैंसर से बीमार और कुछ समय का मेहमान होने की बात लिखी गई है।

Read More :

Watch : गांव में मनचलों को पकड़कर मुर्गा बनाया, लात-घूसों से जमकर की मारपीट, वीडियो वायरल

परेशान था युवक
परिजनों ने भी पूछताछ में ओप्रकाश के बीमारी से परेशान होने की बात बताई है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर मौत की खबर के बाद परिजनों का रो-रोकर बुला हाल था।


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग