
Airport news: तारपुरा पंचायत ने सर्व सम्मति से लिया हवाई अड्डा बनाने का प्रस्ताव
सीकर. जिले की तारपुरा हवाई पट्टी को हवाई अड्डा बनाने के लिए तारपुरा ग्राम पंचायत ने पहल की है। पंचायत की बुधवार को हुई बैठक में हवाई पट्टी को अन्र्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किया गया है। जिसकी प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी भेजी गई है। जिसमें शेखावाटी के धार्मिक स्थलों, सैनिकों, प्रवासियों के आवागमन व सीकर, चूरू तथा झुंझुनूं के केंद्र में होने को आधार बताते हुए तारपुरा में जल्द हवाई अड्डा विकसित करने का मांग पत्र भी भेजा है। हवाई अड्डे के विकास में पंचायत की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया गया है।हवाई अड्डे के पीछे ये रखे तर्कपंचायत ने प्रस्ताव में हवाई अड्डा बनाने के कई तर्क रखे हैं। लिखा है कि तारपुरा हवाई पट्टी शेखावाटी अंचल के केंद्र में है। जहां हवाई अड्डा बनने से खाटूश्यामजी, सालासर बालाजी, जीणमाता व शाकंभरी सरीखे धार्मिक स्थलों के दर्शनार्थियों का आवागमन आसान हो जाएगा। देश- दुनिया में फैले प्रवासियों व सैनिकों को भी इससे फायदा होगा। इसके अलावा क्षेत्र के विकास व रोजगार के लिए भी हवाई अड्डे का निर्माण मील का पत्थर साबित होगा।
प्रधानमंत्री मोदी को भेजा प्रस्ताव
ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव की प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी भेजी है। जिसके साथ सरपंच के हस्ताक्षर वाला एक मांग पत्र भी भेजा है। जिसमें भी शेखावाटी में हवाई अड्डे की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जल्द इसकी सहमति देने की मांग की गई है।इनका कहना है:
तारपुरा हवाई पट्टी 20 साल से विकास की बाट जोह रही है।
शेखावाटी की मांग व विकास को ध्यान में रखते हुए जरूरी है कि जल्द इसे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का रूप दिया जाए। इसके लिए पंचायत ने सर्व सम्मति से प्रस्ताव लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी उसकी प्रति भेजी है। हवाई अड्डे के निर्माण के लिए पंचायत हर संभव कार्य व मदद के लिए तैयार है।संतरा, तारपुरा सरपंच, सीकर
Published on:
07 Apr 2022 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
