
राष्ट्रीय संत मुनि तरुण सागर महाराज का सीकर में मंगल प्रवेश रविवार को होगा। झुंझुनूं बाइपास के पास स्थित डॉ. वीके जैन के फार्म से मुनि तरुण सागर दोपहर दो बजे शहर के लिए विहार करेंगे। इस बीच जगह-जगह राष्ट्र संत का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा।
स्वागताध्यक्ष अनुभव सेठी ने बताया कि मुनि सागर पिपराली रोड, नवलगढ़ पुलिया होते हुए तापडि़या बगीची पहुंचेंगे। यहां से शाही जुलूस के साथ सर्व समाज उन्हें लेकर जैन भवन पहुंचेगा। विशेष जुलूस में हाथी-घोडे़ बैंड भी शामिल होंगे। जुलूस के लिए बाहर से बैंडबाजों का जत्था बुलाया गया है। इससे पहले तापडि़या बगीची के पास 108 जोडे़ 108 कलश व थालियों के साथ पाद पक्षालन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चे भी उपस्थित रहेंगे।
Read:
आठ जुलाई को होगी चातुर्मास की स्थापना
50 वर्षीय संत तरुण सागर महाराज सीकर विहार के लिए 28 मई को दिल्ली से रवाना हुए थे। तीन सौ किलोमीटर की यात्रा पूरी कर वे सीकर में प्रवेश करेंगे। आठ जुलाई को बजाज रोड स्थित जैन भवन में चातुर्मास स्थापना होगी। नौ जुलाई को उनके सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन रामलीला मैदान में होगा। इसके बाद 23 से 15 दिवसीय प्रवचनों की श्रृंखला चलेगी।
तैयार हो रहा वातानुकूलित पांडाल
सीकर. राष्ट्रीय संत तरुण सागर महाराज के प्रवचन रामलीला मैदान पर होंगे। 23 जुलाई से छह अगस्त तक यहां उनके कड़वे प्रवचनों का कार्यक्रम रहेगा। खास बात यह है कि उनके प्रवचनों में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस बार पहली दफा रामलीला मैदान पर विशेष व्यवस्था की गई है। जिनमें इंदौर का वाटर कूलिंग पांडाल शामिल है। इस वातानूकूलित पांडाल को सजाने के लिए कारीगर भी विशेष तौर पर इंदौर से बुलाए गए हैं। बताया गया कि पांडाल में एक साथ पांच से छह हजार श्रद्धालु बैठ सकेंगे। अभी लाइटिंग का काम जोरों पर है।
Published on:
02 Jul 2017 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
