26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sikar: खराब साबुन वापस लो… भड़क गया चायपत्ती बेचने वाला व्यापारी; दुकानदार पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार

Sikar Crime News: राजस्थान के सीकर जिले में किराना दुकानदार पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। दुकानदार पर चायपत्ती बेचने वाले व्यापारी और उसके साथियों ने चाकू से हमला किया।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Anil Prajapat

Jul 20, 2025

sikar-crime

प्रतीकात्मक तस्वीर


सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में किराना दुकानदार पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। दुकानदार पर चायपत्ती बेचने वाले व्यापारी और उसके साथियों ने चाकू से हमला किया। हमले में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका श्री कल्याण हॉस्पिटल में उपचार जारी है।

ग्रामीणों ने घटना के विरोध में ने शनिवार को एसपी ऑफिस, सीकर में विरोध-प्रदर्शन कर पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला ने बताया कि घटना गोठड़ा तगेलान में शुक्रवार सुबह 9 बजे की है। दुकानदार शीशराम निवासी गोठड़ा तगेलान पर चायपत्ती बेचने वाला व्यापारी संदीप सिंह व उसके चार-पांच साथियों ने चाकू से हमला कर दिया था।

ग्रामीणों ने हमलावरों को पकड़ा, पुलिस ने छोड़ा

ग्रामीणों ने हमलावरों को पकड़ लिया। जिनकी पहचान संदीप सिंह, भवानी सिंह, कुंदन सिंह, राज सिंह और सुनिल जांगिड़ को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। ग्रामीणों का आरोप है पुलिस ने मिलीभगत कर आरोपियों को शाम को हो छोड़ दिया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

जानकारी के मुताबिक घायल शीशराम अभी अस्पताल में भर्ती है। उसकी गर्दन पर करीब 80 टांके आए है। इसके अलावा उसके पेट और हाथ पर भी जख्म के निशान है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

सामने आई जानलेवा हमले की वजह

कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला का कहना है कि शुक्रवार को जब दुकानदार शीशराम अपनी दुकान पर था। तभी चायपत्ती बेचने वाला व्यापारी संदीप सिंह आया और उसने दुकानदार से चायपत्ती बेचने की बात कही। जिस पर दुकानदार ने कहा कि तुमने खराब साबुन दे दिया, जिसे पहले वापस ले। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। जिस पर चायपत्ती बेचने वाले व्यापारी ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया और दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया।