
सीकर.
9 साल की मासूम बच्ची से बलात्कार करने वाले 45 साल के आरोपी युवक बनवारी लाल को एसपी भुवन भूषण यादव के निर्देशन में आठ टीमों ने चार घंटे में दासा की ढाणी फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग बच्ची को आरोपी चॉकलेट दिलाने का बहाना बनाकर खंडहरनुमा भवन में ले गया और बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी वहां से गया और नहाकर दूसरे कपड़े पहन लिए। यही नहीं पुलिस की सख्ती बढ़ने के बाद आरोपी वहां से दासा की ढाणी की ओर चला गया। वह जिले से बाहर भागने की फिराक में था। आरोपी पर इससे पूर्व 2019 में लक्ष्मणगढ़ थाना में पोक्सो के तहत नाबालिग से बलात्कार का मामला भी दर्ज हुआ था। आरोपी को पकड़ने में उद्योग नगर थाना पुलिस के थानाधिकारी मनोज कुमार की टीम के हैड कांस्टेबल संत कुमार व कांस्टेबल मामराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि गोकुलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले परिवार की 9 साल की मासूम को आरोपी युवक बहला-फुसलाकर ले गया और उसके साथ्ज्ञ दुष्कर्म किया था। नाबालिग बच्ची थर्ड कक्षा में पढ़ती है। नाबालिग के पिता ने जब थाना में सूचना दी तो थानाधिकारी प्रीति बेनीवाल ने तुरंत पीड़िता को हॉस्पिटल पहुंचाया और घटना स्थल पर पहुंचने के साथ ही उच्चाधिकारियों को सूचना दी। पुलिस ने करीब 150 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक सीसीटीवी में आरोपी जाता हुआ दिखाई दिया इसके आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ी।
एएसपी गजेंद्रसिंह जोधा ने ने थानाधिकारी प्रीति बेनीवाल, गोकुलपुरा थाना के एएसआई हिदायतअली, उद्योग नगर थानाधिकारी मनोज कुमार, कोतवाली सुनील कुमार जांगिड़, सदर थानाधिकारी इंद्राज मरोड़िया, डीएसटी प्रभारी वीरेंद्र कुमार यादव, एसआई रामसिंह, गोकुलपुरा थाना के हैड कांस्टेबल दयालसिंह के नेतृत्व में आठ टीमों का गठन किया। पुलिस ने जगह-जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और ह्युमन इंटेलीजेंस से आसूचना एकत्रित की। आरोपी बनवारी लाल 45 वर्ष पुत्र गोविंदराम जाट निवासी कन्दलाउ, लक्ष्मणगढ़ दुष्कर्म की घटना कारित करने से एक दिन पहले ही मारपीट के मामले की गोकुलपुरा थाना में लिखित शिकायत देकर आया था। आरोपी लंबे समय से सीकर शहर के आसपास में मजदूरी का काम कर रहा था। वह कभी होटल, कभी मुर्गी फार्म में तो कभी शादी-विवाह में मजदूरी करता है। आरोपी शादीशुदा नहीं है और अपने परिवार से दूर रहता है। मामले की जांच आरपीएस लालसिंह को सौंपी गई है।
गोकुलपुरा थाना के पास एक शराब ठेके के सेल्समैन ने पूछताछ में आरोपी बनवारीलाल के हुलिए के बारे में बताया। सेल्समैन ने बताया कि एक व्यक्ति पिछले दो- तीन दिन से शराब ठेके पर आ रहा था। इसी के आधार पर आरोपी को पुलिस ने दासा की ढाणी के पास से गिरफ्तार कर लिया। वह नाबालिग से बलात्कार करने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। गौरतलब है कि मूलत: कोटा निवासी श्रमिक परिवार सीकर में रहकर अपना जीवन गुजर-बसर कर रहा थ। पीड़िता के मजदूर माता- पिता बुधवार सुबह काम पर चले गए थे। आरोपी बनवाली लाल जाट वहां आया और 10 रुपए का नोट देकर दोनों लड़कों को वहां से भेज दिया था। इसके बाद चॉकलेट का लालच देकर मासूम बच्ची से पास में बने खंडहर में ले जाकर दुष्कर्म किया।
श्री कल्याण हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि बच्ची का ऑपरेशन किया गया था। मासूम को जनाना हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। वह काफी घबराई हुई है। चिकित्सकों ने बताया कि मासूम की तबियत स्थिर है और डॉक्टर उसके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं। उधर बच्ची के माता-पिता व परिवार मानसिक रूप से काफी परेशान हैं।
Updated on:
23 May 2025 12:21 pm
Published on:
23 May 2025 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
