1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर कृषि मंडी और रसीदपुरा प्याज मंडी की बदलेगी सूरत

किसानों और व्यापारियों के लिए राहत भरी खबर है। जिला मुख्यालय पर जयपुर रोड स्थित सीकर कृषि उपज मंडी और रसीदपुरा प्याज की गौण मंडी की तस्वीर अब बदलने वाली है। मंडी प्रशासन ने दोनों मंडियों के पुनरुद्धार के लिए चार करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है।

2 min read
Google source verification

सीकर. किसानों और व्यापारियों के लिए राहत भरी खबर है। जिला मुख्यालय पर जयपुर रोड स्थित सीकर कृषि उपज मंडी और रसीदपुरा प्याज की गौण मंडी की तस्वीर अब बदलने वाली है। मंडी प्रशासन ने दोनों मंडियों के पुनरुद्धार के लिए चार करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है। अच्छी बात है कि सीकर कृषि उपज मंडी के गेट की चौडाई बढ़ेगी और गेट पर चेक पोस्ट बनेगी। मंडी में आने व जाने वाली सड़क पर डिवाइडर बनाया जाएगा। इन निर्माण कार्यों के तहत सीकर मंडी के जी ब्लॉक में 32 लाख से कृषि जिन्सों की नीलामी के प्लेटफार्म की मरम्मत होगी। मंडी समिति परिसर में 199 लाख से सभी सड़क बनाई जाएगी। 51 लाख से एफ और वी ब्लॉक में सड़क निर्माण, 32 लाख से मंडी में 12 शौचालयों की मरमत की जाएगी। 32 लाख की लागत से सीकर मंडी परिसर में स्थित किसान कलेवा, कियोस्क और पानी की प्याऊ को ठीक करवाया जाएगा। रसीदपुरा मंडी में आठ लाख से भवन सहित परिसर की मरम्मत की जाएगी। 66 लाख से रसीदपुरा प्याज मंडी में सड़क बनेगी। इन विकास कार्यों के पूरा होने के बाद लंबे समय से जर्जर सड़कों, अव्यवस्थित गेट व्यवस्था और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं झेल रहे किसानों को खासी राहत मिलेगी।

मंडी में आते हैं रोज हजारों किसान

सीकर कृषि उपज मंडी और रसीदपुरा प्याज मंडी में रोजाना औसतन 3,000 से 4,000 किसान फसल लेकर पहुंचते हैं। प्याज के पीक सीजन में यह संख्याबढ़कर रोजाना 20 हजार तक पहुंच जाती है। मंडी में प्याज के चार माह तक चलने वाले सीजन के दौरान रोजाना 500 से अधिक ट्रक प्याज की आवक होती है। सड़कें खराब होने और ट्रैफिक अव्यवस्था के कारण किसानों और व्यापारियों को लंबे समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

कार्य शुरू हो गया है...

लंबे समय से मंडी क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत और गेट व्यवस्था सुधारने की मांग उठ रही थी। इसके बाद मंडी समिति ने चार करोड़ रुपए की लागत से प्रस्ताव तैयार किया था। इसे विपणन बोर्ड की मंजूरी मिल गई और बोर्ड ने विकास कार्य के लिए टेंडर जारी कर काम शुरू करवा दिया है। इससे सीकर और रसीदपुरा मंडी में आने वाले किसानों और व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा।

सुमन चौधरी, सचिव, कृषि उपज मंडी समिति, सीकर