1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज गति से कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा घुसी, ड्राइवर व आगे की सीट पर बैठे दोनों युवकों की मौत

अनिल के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है, परिवार में अनिल इकलौता कमाने वाला था और वह अबूधाबी में ड्राइवरी करता था

2 min read
Google source verification
sikar-road-accident

सीकर। रसीदपुरा में रविवार सुबह पैट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक में एक कार जा घुसी। घटना में मामा-बुआ के दो भाईयों की मौत हो गई जबकि उनका मित्र गंभीर रूप घायल हो गया है। स्थानीय लोगों ने कार ट्रक से बाहर निकाला। कार के गेट तोड़कर तीनों को बाहर निकाला। कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है घटना में दो जनों की मौत हो गई है। दोनों मृतकों का श्री कल्याण हॉस्पिटल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वहीं एक घायल का एसके हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

सदर थाना के एएसआई हनुमान सहाय व हैड कांस्टेबल विश्राम ने बताया कि रविवार अलसुबह करीब 8.10 बजे के करीब पेट्रोल पंप के पास हाइवे के किनारे एक ट्रक खड़ा था। रोड पर ट्रक के बराबर में एक ट्रक आ गया जिससे तेज गति में आ रही स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर खड़ेट्र में जा घुसी। कार को हाइवे पर खड़े ट्रक व बराबर में रोड पर आगे चल रहे ट्रक के चलते ओवरटेक करने के लिए जगह नहीं मिल पाई, ऐसे में तेज गति से कार चला रहा चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और स्विफ्ट डिजायर कार खड़े ट्रक में जा घुसी।

घटना में गाड़ी का आगे का हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार का आगे का हिस्सा खत्म हो गया। हालांकि ट्रक के आसपास व सड़क पर इस दौरान कोई दुपहिया वाहन या पैदल चलने वाले लाेग नहीं थे नहीं तो हादसा में और भी लोग घायल हो सकते थे।

स्थानीय लोगों ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया

रसीदपुरा के स्थानीय लोगों ने बड़ी मुस्किल से कार को ट्रक के अंदर से बाहर निकाला और गेट तोड़कर घायलों को निकाला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और तुरंत ही घायलों को सीकर के श्री कल्याण हॉस्पिटल के ट्रोमा में लेकर गए। पुलिस के अनुसार डॉक्टरों ने अनिल व कृष्ण जाखड़ को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय निवासियों व पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की भी गलती है जिसने ट्रक जयपुर-बीकानेर हाइवे से सटाकर खड़ा कर रखा था, ऐसे में कार चालक को ओवरटेक करने के लिए जगह नहीं मिल पाई।

दुबई में ड्राइवर था अनिल

पुलिस के अनुसार जवाहरपुरा निवासी अनिल महला 29 वर्ष पुत्र रामस्वरूप दुबई में ड्राइवरी की नौकरी करता है। उसे यूनाइटेड अरब अमीरात मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर, अबुधाबी पुलिस की ओर से हैवी लाइसेंस मोटर व्हीकल का लाइसेंस मिला हुआ था। वह अलसुबह जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा था। अनिल को एयरपोर्ट से लाने के लिए उसके मामा का लड़का कृष्ण जाखड़ 25 वर्ष पुत्र हरिराम जाखड़ अपने साथी श्रवण के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर गया था। कृष्ण जाखड़ व उसका मित्र श्रवण अनिल को लेकर वापस गांव की ओर आ रहे थे। इसी दौरान रसीदपुरा के पास यह दुखद हादसा घटित हो गया।। परिवार के लोगों ने बताया कि दुबई से आया ड्राइवर अनिल भी अपने मामा के लड़के के साथ अपने ननिहाल बालरासरआथूना ही जा रहा था।

अनिल के पिता की पहले ही हो चुकी मौत

घटना में मृत अनिल और कृष्ण जाखड़ दोनों मामा-बुआ के लड़के थे। अनिल के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार में अनिल इकलौता कमाने वाला था। वहीं कृष्ण जाखड़ के परिवार की आर्थिक हालत भी ज्यादा ठीक नहीं है। सदर थाना पुलिस के एएसआई हनुमान सहाय ने दोनों के शवाें का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।