30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता ने फर्श पर पटक-पटक कर की दो मासूम बेटियों की हत्या, फिर जोहड़े में दफना दिए शव

राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना में वार्ड नंबर 31 में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Mar 28, 2025


सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना में वार्ड नंबर 31 में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां संतोषी माता के मंदिर के पास के निवासी एक बर्बर पिता ने गुरुवार को अपनी पांच महीने की जुड़वा बेटियों लक्ष्या और नव्या को फर्श पर पटक-पटककर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। बाद में सबूत छिपाने के लिए उन्हें जोहड़े में दफना दिया। घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। आरोपी पिता अशोक अपनी पत्नी अनिता को बेटा नहीं होने की वजह से लगातार ताने मारता रहता था। मानसिक तनाव के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। घटना को लेकर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सास-बहू का हुआ झगड़ा

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह आरोपी अशोक अपनी पत्नी अनिता के साथ दोनों बेटियों को जिला अस्पताल से टीका लगवाकर घर लाया था। घर पहुंचने के बाद पत्नी और सास के बीच झगड़ा हो गया। इसी दौरान अशोक ने गुस्से में पत्नी को धमकाते हुए कहा कि आज इन दोनों बेटियों का काम तमाम कर ही देता हूं। गुस्से से बौखलाए अशोक ने अपनी दोनों बेटियों को एक-एक कर कमरे में फर्श पर पटक दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी अनिता ने भयावह दृश्य देखकर चीखने लगी, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया।

घटना के बाद शवों को जोहड़ में दफनाया

घबराई हुई अनिता पड़ोस में अपनी बहन के घर भाग गई और घटना की जानकारी देते ही बेहोश हो गई। परिजनों ने घायल बच्चियों को तुरंत राजकीय कपिल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आरोपी अशोक ने दोनों मृतक बेटियों के शव घर से एक किलोमीटर दूर जोहड़ में ले जाकर दफना दिए। रात करीब 11 बजे मृतक बच्चियों के मामा ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया और उसे कोतवाली थाना ले गई।

गड़े शव निकलवाकर कराया पोस्टमार्टम

शुक्रवार सुबह सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन मीणा, उपखंड अधिकारी राजवीर यादव और पीएमओ डॉ. कमल सिंह शेखावत की मौजूदगी में शवों को जोहड़ से निकालकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिए। एफएसएल टीम ने घटनास्थल और जोहड़ से सैंपल एकत्रित कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना में आरोपी अशोक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।