
शैतानी आत्मा को भगाने आया तांत्रिक खुद हुआ गायब, ढूंढने में जुटी पुलिस
सीकर/खंडेला. राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला कस्बे में एक घर में शैतानी आत्मा का वास बताते हुए उन्हें भगाने आया तांत्रिक खुद गायब हो गया। उसने परिवार को कहा था कि घर में बुरी आत्मा का डेरा है । जिसका उपाय नहीं किया गया तो वह पूरे परिवार को खत्म कर देगी। तांत्रिक की इस बात से घबराये परिवार ने आत्मा को घर से भगाने का उपाय पूछा तो तांत्रिक ने अनुष्ठान करने की बात कही। जिसके लिए तीन लाख रुपए की सामग्री लगने का कहकर उसने वह राशि पीडि़त से ले ली। लेकिन, इसके बाद शैतानी आत्मा को भगाने का दावा करने वाला तांत्रिक खुद ही फरार हो गया। जिसके खिलाफ रिपोर्ट देने पर अब पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
कई दिनों से था परेशान
पुलिस के अनुसार कस्बे के जैन मौहल्ला निवासी किशन लाल महाजन ने खंडेला थाने में मामला दर्ज करवाया कि घर में कई दिनों से शैतानी परेशानियां चल रही थी। इसके कारण मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। इसी दौरान खंडेला में उसकी मुलाकात उत्तर प्रदेश निवासी गुलजार से हुई। जो एक गाड़ी भी अपने साथ रखता है। उसने अपने आपको बाबा बताया और शैतानी परेशानियों से छुटकारा दिलाने की बात कही। बाबा ने पीडि़त को तांत्रिक शक्तियों की बात बताई और बुरी तरह से डरा दिया। बाबा ने महाजन को कहा कि इलाज नहीं करवाया तो पूरा परिवार खत्म हो जाएगा। बाबा ने महाजन को इतना डरा दिया कि वह उनके जाल में फस गया और बाबा को अपने साथ घर लेकर चला गया। बाबा ने घर पहुंच कर झूठा ढोंग पाखंड कर घर में किसी शैतानी आत्मा का वास होना बताया। जिससे पीडि़त घबरा गया व बुरी तरह से डर गया और बाबा को शैतानी आत्मा से छुटकारा पाने के लिए कहा। बाबा ने शैतानी आत्मा को घर से निकालने के लिए इलाज में सामग्री के नाम पर करीब 3 लाख रूपए मांगे। महाजन ने अपने परिवार को शैतानी आत्माओं से छुटकारा पाने के लिए 25 मई को बाबा गुलजार को 3 लाख रूपए दे दिए। करीब दो-तीन दिन बाद पीडि़त किशन लाल महाजन ने बाबा के मोबाइल पर संपर्क किया तो उनका फोन बंद आया। तब महाजन ने अपने आप को ठगा सा महसूस किया। पुलिस ने बाबा गुलजार के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपए ऐंठने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
25 Jun 2022 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
