
50 हजार रुपए के बदले सूदखोर ने हड़पा मकान, विधवा महिला ने लगाई न्याय की गुहार
सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में ब्याज पर रुपये देने की एवज में मकान हड़पने का मामला सामने आया है। अंबेडकर निवासी विधवा महिला ने इस संबंध में उद्योग नगर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें सूदखोर की वजह से ही पति की मौत का जिक्र करते हुए आरोपी से मकान के दस्तावेज दिलवाने व कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ये है मामला
शहर की फतेहपुर रोड की अंबेडकर नगर निवासी माया देवी ने पुलिस रिपोर्ट में बताया है कि वह गरीब व विधवा है। उसके पति जगदीश ने करीब 10-12 साल पहले पिपराली रोड निवासी गोमराम पुत्र सुरजाराम कुमावत से 50 हजार रुपये ब्याज पर लिये थे। जिसके बदले में गोमाराम ने उसके पति से उसके मकान की मूल नोटेरी व दो खाली स्टाम्प ले लिये। कुछ समय बाद उसके पति ने वह राशि 10 रुपये सैंकड़े के ब्याज के हिसाब से चुका भी दी। पर गोमाराम ने फिर उसकेपति से डेढ लाख रुपये की मांग करते हुए जमीन हड़पने की धमकी दी। धोखाधड़ी कर उसकी 5 महीने का करीब दो लाख रुपये का वेतन भी पति के खाते से निकाल लिया। इससे सदमे में आए पति की मौत हो गई। पर इसके बाद भी गोमाराम ने उसके मकान के कागज नहीं लौटाए। अब भी वह डेढ लाख रुपए रुपये और ब्याज देने पर ही कागज देने की बात कह रहा है। जो नहीं देने पर वह उनके साथ गाली गलौच करता है। रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार को भी सुबह जब वह अपने बेटे अजय के साथ गोमाराम के घर गई तो उसने दोनों को जातिसूचक गालियां निकाली और 4 लाख रुपये देने पर ही मकान के कागज देने की धमकी दी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
The usurer usurped the house in lieu of Rs 50,000 in sikar
Published on:
11 Dec 2022 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
