
मेडिकल कॉलेज में दवाओं की किल्लत से मिलेगी निजात, बनेगा नया ड्रग वेयर हाउस
सरकारी अस्पताल में निशुल्क दवा की आस में आने वाले मरीजों को दवाओं की किल्लत से निजात से काफी हद तक निजात मिल जाएगी। चिकित्सा विभाग की ओर से मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल में नया ड्रग वेयर हाउस बनवाया जाएगा। जिसका सबसे ज्यादा फायदा जिला अस्पताल, जनाना अस्पताल और अरबन डिस्पेंसरी में आने वाले मरीजों को होगा। दो दशक के दौरान दवाओं की संख्या तो करीब ढाई गुना बढ़ गई लेकिन जिला अस्पताल में पुराना वेयर हाउस नहीं होने से दवाओं का उचित तरीके से भंडारण नहीं हो पाता है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज में नया ड्रग स्टोर बनने से सही तरीके से दवाओं का भंडारण किया जा सकेगा। सरकार ने राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन व नेशनल हेल्थ मिशन के तहत नए ड्रग वेयर हाउस बनाने की स्वीकृति दी है।
यों होगा फायदा
जिले में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत जिला औषधि भंडार बना हुआ है जहां से सभी चिकित्सा संस्थानों में योजना के तहत दवाएं आती है और वहां से सभी चिकित्सा संस्थानों में दवा की सप्लाई की जाती है। पूर्व में योजना के तहत जिला अस्पताल में करीब साढ़े चार सौ तरह की दवाएं आती थी जो अब मेडिकल कॉलेज होने के कारण बढ़कर 1100 से ज्यादा तरह की आने लगी है। इसके अलावा इंजेक्टेबल की संख्या भी बढ़ी है। कई बार दवाएं जिला अस्पताल में पहुंच तो जाती है लेकिन सभी दवाएं व्यविस्थत नहीं होने के कारण मरीजों तक नहीं पहुंच पाती है। जिससे मरीजों को खाली हाथ लौटना पड़ता है।
इनका कहना है
जिला स्तर पर नया ड्रग वेयर हाउस बनाने के निर्देश आए हैं। जगह चिन्हित की जा रही है। दवाओं की संख्या बढ़ने के कारण ड्रग वेयर हाउस बनने से सही तरीके से दवाएं रखी जा सकेगी।
डॉ. शिवरतन कोचर, प्रिंसीपल, मेडिकल कॉलेज
Published on:
20 Mar 2024 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
