
रामदेव का नाटक देखने उमड़े हजारों दर्शक
सीकर. जिले थोई कस्बे में श्री रामलीला परिषद के तत्वाधान में रविवार रात को हजारों श्रद्धालुओं ने रामदेव जी महाराज के नाटक के मंचन का आनंद लिया। हजारों की संख्या में दर्शक खास तौर पर यहां भैरू जी महाराज का अभिनय देखने के लिए आते हैं। पिछले 19 वर्षों से लगातार कलाकार शंकर लाल टेलर भैरुजी का अभिनय कर दर्शकों का मन मोह रहे हैं। जैसे ही शंकरलाल भेरूजी के अभिनय में मंच पर आते हैं तो दर्शक भैरूजी जी महाराज के जयकारे लगाने से नहीं रूक पाते है।
नाटक के दौरान परिषद के संरक्षक बृजमोहन गुप्ता, अध्यक्ष कैलाश चंद्र गुप्ता एवं मंत्री शिम्भु दयाल शर्मा ने कार्यकारणी व कलाकारों एवं आमजन का आभार प्रकट किया। परिषद के मंत्री ने इस दौरान सभी कलाकारों एवं परिषद में सहयोग करने वाले कार्यकारिणी के सदस्यों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। परिषद के द्वारा से श्रीमाधोपुर व रींगस की रामलीला में अभिनय करने वाले कलाकारों का भी थोई में उपस्थित होने पर सम्मान किया गया।
Published on:
22 Oct 2018 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
