29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर

VIDEO – 600 फिट पहाड़ी से नीचे गिरी कार से लोगों को बचाने के लिए ग्रामीणों ने टॉर्च की रोशनी में बनाई मानव श्रृंखला, तीन बचे- तीन की मौत

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले की हर्ष की पहाड़ी पर शनिवार रात कार अनियंत्रित होकर करीब छह सौ फिट नीचे खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार दंपत्ती समेत तीन की मौत हो गई।

Google source verification


सीकर. राजस्थान के सीकर जिले की हर्ष की पहाड़ी पर शनिवार रात कार अनियंत्रित होकर करीब छह सौ फिट नीचे खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार दंपत्ती समेत तीन की मौत हो गई। हादसे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें कल्याण अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे की सूचना पर पहुंचे हर्ष गांव के लोगों की जज्बे से भरी जबरदस्त मानवीयता दिखी। अंधेरा होने के बावजूद भी ग्रामीणों ने कार सवारों को बचाने के लिए टॉर्च की रोशनी में रस्सियों के सहारे मानव श्रृंखला बनाई और एक एक कर सबको कार से बाहर निकालकर ऊपर पहुंचाया। हालांकि इस दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम भी सहयोग में लगी रही। घटना की जानकारी पर कांग्रेसी नेता सुभाष महरिया, नगर परिषद सभापति जीवण खां भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस उप अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि हादसे के शिकार लोग चूरू जिले के रहने वाले थे। कार में सवार छह लोग घूमने के लिए हर्ष गए थे। रात करीब साढ़े नौ बजे वापस आते समय कार अनियंत्रित हो गई। दीवार तोड़ती हुई करीब छह सौ फिट नीचे खाई में गिर गई। हर्ष पर जन्म दिन की पार्टी कर वापस लौट रहे कुछ युवकों ने हादसे को सबसे पहले देखा। उन्होंने पुलिस और ग्रामीणों को सूचना दी। पहाड़ी से गाड़ी गिरने के सूचना के साथ ही हर्ष गांव के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और खाई में गिरे लोगों को निकालने के प्रयास में जुट गए। सूचना सदर थाना पुलिस और आपदा राहत टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को निकालने का कार्य शुरू किया गया। हादसे में दंपत्ती की मौके पर ही मौत हो गई। तीन घायलों को यहां अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान एक घायल की मौत हो गई।