
प्रतीकात्मक तस्वीर
सीकर। सीकर जिले से नाबालिग, बालिग व शादीशुदा महिलाओं के घर से गायब होने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। परिवार व रिश्तेदारों की आंखों में धूल झौंककर बदमाश व अपराधी किस्म के युवक नाबालिग बालिकाओं को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जा रहे हैं।
सीकर में बालिकाओं के भागने के मामले सबसे अधिक आ रहे हैं। सीकर जिले से दो सगी बहनों के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करवाई है। सगी बहनें रात के समय घर से बिना बताए निकल गई थी। परिवार ने दोनों बहनों को परिवार, रिश्तेदारी व जानकारों के यहां काफी तलाश किया लेकिन वे नहीं मिली। वहीं सीकर शहर से एक बालिका घर से नकदी व जेवरात लेकर भाग गई।
दोनों युवतियों के भाई ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि वह जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं। उनके घर से 31 मार्च की रात उसकी दो सगी बहनें बिना बताए कहीं पर चली गई थीं। एक लड़की की उम्र 20 साल और दूसरी की 18 साल है। इसके साथ ही सीकर शहर में एक 22 साल की लड़की की गुमशुदगी का मामला भी सामने आया है।
लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि एक अप्रेल की रात उनकी बेटी घर से जेवरात और नगदी लेकर किसी युवक के साथ चली गई। जिसका अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस तीनों लड़कियों के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाल रही है। वहीं युवतियों के किन-किन से संपर्क थे इसका पता लगा रही है।
Published on:
04 Apr 2025 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
