
दांतारामगढ़। निकटवर्ती गांव मेई राजनपुरा में बुधवार को होद खुदाई के दौरान दो सगे भाई व चाचा की मिट्टी में दबने से मौत हो गई। जानकारी अनुसार होद खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से चाचा और दो सगे भाइयों की मौत हो गई। ईश्वर बुरड़क के खेत में बने मकान में जमीन में होद बनाने के लिए खुदाई का काम चल रहा था। 40 साल का किशन सिंह मिट्टी खोद रहा था वही उसका बड़ा भाई रामसिंह बाहर मिट्टी को निकाल रहा था।
सुबह 11 बजे के करीब राम सिंह के दोनों बेटे राहुल और विक्की उर्फ विकास चाय-पानी देने के लिए आए थे। दोनों किनारे पर खड़े थे। इसी दौरान अचानक मिट्टी ढही और दोनों बच्चे अंदर गिर गए और चाचा सहित तीनों दब गए। तीनों के मिट्टी में दबने की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीण पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी।
ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया व एंबुलेंस की सहायता से दांता सीएचसी लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया । परिजनों की मौजूदगी में तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार किशन सिंह और उसका भाई रामसिंह दोनों ही इलाके में होद बनाने काम करते हैं। किशन सिंह के एक संतान है तो वही रामसिंह के दो बेटे हैं, दोनों की ही इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
Published on:
11 Sept 2024 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
