1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुलासा : नशे की इन तीनों श्रेणियों के उत्पादों का धड़ल्ले से सेवन कर रही हैं महिलाएं

लेकिन प्रदेश में अभी भी 32 प्रतिशत लोग तंबाकू उत्पादों का सेवन कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
tobbaco workshop

tobacco day

राकेश कुमार गौतम

चूरू. तम्बाकू उत्पादों का सेवन करने में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। तम्बाकू के तीनों श्रेणियों के उत्पादों का सेवन बखूबी कर रही हैं। तम्बाकू, धूम्रपान, धूमरहित तम्बाकू का सेवन महिलाएं बड़े चाव से कर रही हैं। इसका खुलासा हुआ है वैश्विक वयस्क तंबाकू सर्वेक्षण दो (जीएटीएस) के 2016-17 की रिपोर्ट में। हालांकि धूम्रपान में पहले से 5.6 प्रतिशत की कमी आई है। धूमरहित तम्बाकू में 4.8 प्रतिशत व सभी प्रकार के तम्बाकू सेवन में 7.6 प्रतिशत की कमी हुई है। लेकिन प्रदेश में अभी भी 32 प्रतिशत लोग तंबाकू उत्पादों का सेवन कर रहे हैं।


इतने राज्यों में किया सर्वे

गैट्स एक पारिवारिक सर्वेक्षण है। संस्था ने भारत के 30 राज्यों व दो केंद्र शासित प्रदेशों के 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को शामिल किया। अगस्त 2016 से फरवरी 2017 के बीच किया
गया था।


सिगरेट व गुटखे का सेवन सर्वाधिक

बीड़ी, सिगरेट और गुटखा आमतौर पर सबसे अधिक उपयोग होने वाला तम्बाकू उत्पाद है। 11.4 प्रतिशत वयस्क सिगरेट पीते हैं और नौ प्रतिशत वयस्क गुटखे का उपयोग करते हैं। वहीं गैट्स टू में तम्बाकू सेवन करने वाली औसत आयु 18.4 वर्ष आई है। जबकि पहले सर्वे में 17 वर्ष में युवा तम्बाकू शुरू कर देते थे। पहला सर्वे 2009-10 में किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक एक चौथाई वयस्क जो चार दीवारी के भीतर काम करते हैं, अप्रत्याक्षित धूम्रपान के संपर्क में आ जाते हैं। तम्बाकू उत्पादों के पैकेट पर छपे चेतावनी से भी कुछ लोगों ने इसका सेवन कम किया है या छोड़ दिया है। तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला समन्वयक डा. लाडकंवर का कहना है कि जिले में तम्बाकू नियंत्रण के लिए जल्द ही कई कार्यक्रम किए जाएंगे।


एक्सपर्ट की राय, रहें अलर्ट

राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल के फिजीशियन डा. मुरलीधर चौधरी ने बताया कि तम्बाकू व तम्बाकू उत्पादों का सेवन हर प्रकार से हानिकारक है। नियमित सेवन करने वाले व्यक्ति को कोई न कीई बीमारी जरूर दे जाता है। इससे कैंसर होने की सबसे अधिक संभावना रहती है। फेफड़े भी प्रभावित हो जाते हैं। इसके अलावा ट्यूबर क्लोसिस, गले, फेफड़े व पेट आदि के कैंसर सर्वाधिक होते हैं।


रिपोर्ट के महत्वपूर्ण बिन्दु

~ वर्तमान में 22.2 प्रतिशत पुरुष, 3.7 प्रतिशत महिलाएं और 13.2 प्रतिशत वयस्क धूम्रपान कासेवन करते हैं।
~ 22 प्रतिशत पुरुष, 5.8 प्रतिशत महिलाएं और 14.1 प्रतिशत वयस्क धूमरहित सम्बाकू का सेवन कर रहे हैं।
~ 39.6 प्रतिशत पुरुष, नौ प्रतिशत महिलाएं व 24.7 प्रतिशत वयस्क धूम्रपान व धूमरहित तम्बाकू का सेवन करते हैं।
जिले में चल रहे

यह कार्यक्रम
~ कैम्प लगाए गए, चिकित्सा विभाग के शिविरों में कैम लगाए
~स्कूलों में नुक्कड़ नाटक
~मार्मिक पत्र प्रतियोगिता करवाई गई, श्रेष्ठ लेटर लिखने वाले छात्रों को सम्मानित किया
~ लाचानिंग कार्रवाई की गई
~ आंगनबाड़ी को तम्बाकू मुक्त
~ ग्राम पंचायतों को तम्बाकू मुक्त करने का अभियान चलाया गया