
शेखावाटी सहित पूरे राजस्थान में तेज हवाओं के साथ होगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी
राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर शुरू होने वाला है। तेज हवाओं के साथ ये बारिश शेखावाटी सहित लगभग पूरे राजस्थान में होगी। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में एक मार्च से बरसात का दौर शुरू होगा, जो आगामी तीन से चार दिन जारी रहेगा। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चलेगी। केंद्र के अनुसार इससे पहले मंगलवार को भी जयपुर व बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।
यहां होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार एक मार्च से होने वाली बारिश का असर पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक व उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर व श्रीगंगानगर जिलों में देखने को मिलेगा। यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ बारिश होगी।
आज बारिश दो दिन मौसम साफ
मौसम विभाग के अनुसार इससे पहले प्रदेश में मंगलवार को जयपुर व बीकानेर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद दो दिन मौसम साफ रहेगा। इसके बाद नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा।
Published on:
27 Feb 2024 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
