2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

today weather: राजस्थान में यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश, यहां बरसने के आसार

today weather forecast:सीकर. राजस्थान में पिछले करीब एक सप्ताह से मौसम शुष्क है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन- चार दिनों में भी प्रदेश में कमोबेश यही स्थिति रहेगी।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Aug 10, 2023

today weather: राजस्थान में यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश, यहां बरसने के आसार

today weather: राजस्थान में यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश, यहां बरसने के आसार

monsoon 2023 update: सीकर. राजस्थान में पिछले करीब एक सप्ताह से मौसम शुष्क है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन- चार दिनों में भी प्रदेश में कमोबेश यही स्थिति रहेगी। पर स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार इस बीच एक नया मौसमी तंत्र प्रदेश के कुछ इलाकों में हलकी बरसात ला सकता है। रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण पश्चिम राजस्थान के आसपास के हिस्सों में दक्षिण में एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित हुआ है जो राजस्थान के दक्षिणी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश दे सकता है। लेकिन ये बारिश मामूली होगी। यानी कह सकते हैं कि आने वाले दिनों में राजस्थान में वर्षा की अधिकता कम हो जायेगी।


प्रदेश में यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश
स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान जुलाई महीने में देश में सबसे ज्यादा बारिश प्राप्त करने वाले राज्यों में शामिल है। यहां पश्चिमी राजस्थान में 93 प्रतिशत और पूर्वी राजस्थान में 21 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। राजस्थान के अधिकांश पूर्वी, दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी भागों में अधिशेष वर्षा दर्ज की गई है। हालाँकि, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियाँ सामान्य से कम रही। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अतिरिक्त बारिश का कारण पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कई कम दबाव वाले क्षेत्रों का निर्माण रहा। जो पश्चिमी दिशा में पूर्वी राजस्थान और गुजरात की ओर बढ़े। इसके अलावा राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों के साथ-साथ उत्तर-पूर्व अरब सागर पर भी एक के बाद एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना।

इसलिए कम हुई बारिश
स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह से बंगाल की खाड़ी के ऊपर कोई महत्वपूर्ण सिस्टम विकसित होते नहीं देखा है। मानसून की अक्षीय रेखा भी हिमालय की तलहटी में उत्तर की ओर बढ़ गई है। इसके प्रभाव से प्रदेश सहित उत्तर-पश्चिम और पश्चिम भारत में सामान्य से अधिक शुष्क स्थिति बन गई है। रिपोर्ट के अनुसार अगले 3 से 4 दिनों तक मानसून की अक्षीय रेखा अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर में रहेगी। इसलिए राजस्थान में किसी महत्वपूर्ण मौसमी गतिविधि की उम्मीद नहीं है।