29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल सर्वसिद्धि योग में जन्मेंगे हनुमान, मंदिरों में होगा गुणगान

हनुमान जयंती का पर्व शनिवार को भक्ति भाव से मनाया जाएगा। भद्रावास व हस्त नक्षत्र के सर्वसिद्धि योग में इस दौरान घरों से लेकर मंदिरों तक में जन्मोत्सव के साथ हनुमानजी का गुणगान होगा।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Apr 11, 2025


सीकर. हनुमान जयंती का पर्व शनिवार को भक्ति भाव से मनाया जाएगा। भद्रावास व हस्त नक्षत्र के सर्वसिद्धि योग में इस दौरान घरों से लेकर मंदिरों तक में जन्मोत्सव के साथ हनुमानजी का गुणगान होगा। देवीपुरा बालाजी मंदिर में इस दौरान रामायण सत्संग मंडल के रामायण पाठ के बीच दोपहर 12 बजे हनुमान जन्म महोत्सव मनाया जाएगा। इसके बाद भंडारे का आयोजन होगा। शाम को झांकी प्रदर्शन के साथ भजन संध्या होगी। इससे पहले महामंदिर रोड तोदी निवास व बद्री विहार से मंदिर के लिए शोभायात्रा निकली। जिसका महंत ओमप्रकाश शर्मा की अगुआई में स्वागत हुआ।

101 किलो के रोटे का लगेगा भोग

हनुमान जयंती पर श्रीकल्याण धाम में 1100 हनुमान चालीसा के पाठ व 101 किलो रोटे के भोग के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसी तरह पुराना दूजोद दरवाजा स्थित फतेह बालाजी धाम में फलों व फूलों के विशेष श्रृंगार के बीच भागवताचार्य पंडित रामावतार मिश्र के सानिध्य में सुबह 7:15 बजे श्रृंगार दर्शन, दोपहर 12:15 बजे ज्योत व महाआरती तथा शाम 6:15 बजे सुंदरकांड का आयोजन होगा। धोद रोड स्थित श्रीसोमोलाई बालाजी धाम में दोपहर 12 बजे महाआरती व भजन संध्या होगी। इससे पहले सुबह 6.30 बजे 251 निशानों की यात्रा बद्री विहार से रवाना होगी। श्रीलंकापुरी बालाजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के साथ भजन संध्या होगी। बोलता बालाजी मंदिर के लिए पोलो ग्राउंड स्थित श्रीबालाजी शरण से सुबह 7:15 बजे निशान यात्रा रवाना होगी। मंदिर में दिनभर धार्मिक आयोजन होंगे। श्रीबालाजी श्रीझुंझारजी शहीद श्रीअमरचंद धाम में धार्मिक आयोजनों के बीच शाम पांच बजे मंगलम ट्रांसपोर्ट से निशान पद यात्रा व पेट पलायन यात्रा पहुंचेगी। रामावतार कलावटिया ने बताया कि घंटाघर व चांदपोल गेट होती यात्रा धाम पहुंचेगी। यहां महंत अनिल पुजारी के सानिध्य में छप्पन भोग, भंडारे व जागरण सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे। दौलतपुरा कटराथल स्थित शिव हनुमान मंदिर में सुबह 10.15 बजे सुंदरकांड, दोपहर 12.15 प्रसाद वितरण, दोहपर को शोभायात्रा व शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा। शेखपुरा स्थित बाबा रामदास की बगीची के महंत कमलदास ने बताया कि अखंड रामायण पाठ के बीच हनुमान जयंति पर दोपहर को हनुमान जन्मोत्सव व शाम छह बजे से भंडारे का आयोजन होगा।

पदयात्रा निकाली

हनुमान जयंती पर सनशाइन फेसेस की ओर से नागेश्वर बगीची से देवीपुरा बालाजी धाम तक निशान पद यात्रा निकाली गई। इस दौरान ममता केजरीवाल, गरिमा सक्सेना, मधु शर्मा, एडवोकेट चांदनी जैन, निधि निगम, श्वेता खंडेलवाल, अनुराग सक्सेना आदि मौजूद रहे।