
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी थाना इलाके के डूकिया गांव में बुधवार को एक महिला के आटा चक्की में फंसने पर दो टुकड़े हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। बाद में परिजन एक कपड़े में उसके शव के टुकड़े समेटकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि गांव के वार्ड 6 में सुबह 10 बजे चंद्रकांता (58 वर्ष) पत्नी रामस्वरूप शर्मा अपने वार्ड में आई ट्रैक्टर आटा चक्की पर गेहूं पिसवाने गई थी। इसी दौरान महिला की साड़ी चक्की के पट्टे में आ गई। इससे वह पट्टे के साथ ही चक्की में खिंचती चली गई। जिससे उसका शरीर टुकड़े में बंटने के साथ ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में परिजन उसके शव को लेकर खाटूश्यामजी के उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Updated on:
15 Jan 2025 09:40 pm
Published on:
15 Jan 2025 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
