
सीकर में ट्रेन बेपटरी होने से उत्तर पश्चिम रेलवे यातायात प्रभावित, कई ट्रेनें डायवर्ट, देखें List
सीकर।
Train Diverted in Rajasthan : सीकर जिले के कांवट में माधोकाबास के पास फुलेरा-रेवाड़ी ट्रैक ( Goods Train Derailed in Phulera Rewari Track ) पर मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से उत्तर पश्चिम रेलवे ( North Western Railway ) यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी ट्रैक ( Phulera Rewari Track ) पर चलने वाली ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है। वहीं हादसे के बाद उखड़ी पटरियों की मरम्मत का काम शुरू हो चुका है। बता दें कि शुक्रवार को दोपहर दो बजे बाद सीमेंट के लिए कच्चा माल ले जा रही मालगाड़ी बेपटरी हो गई। गाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरकर पलटी खा गए। हादसा फाटक संख्या 88 और 89 के बीच हुआ। गनीमत रही कि उनसे जान- माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। ट्रेन पलटने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वहीं सूचना पर थोई व श्रीमाधोपुर का पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा। वहीं पटरियों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है।
Read More :
इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट ( Train Train Diverted List in Rajasthan )
-ट्रेन नं. 19269, पोरबंदर-मुज्जफरपुर: 15 अगस्त को पोरबंदर से प्रस्थान करने वाली इस ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया है। यह ट्रेन रींगस-सीकर-लोहारू-रेवाड़ी होते हुए संचालित होगी।
-ट्रेन नं. 14311, बरेली-न्यूभुज: 16 अगस्त को बरेली से प्रस्थान करने वाली इस ट्रेन का रूट रेवाड़ी-अलवर-बांदीकुई-जयपुर-फुलेरा होते हुए रहेगा।
-ट्रेन नं. 12413, अजमेर-जम्मूतवी: 16 अगस्त को अजमेर से चलने वाली यह ट्रेन जयपुर-बांदीकुई-अलवर-रेवाड़ी होते हुए संचालित होगी।
Published on:
16 Aug 2019 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
