1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान: सीकर में 11 साल के बच्चे के अपहरण का प्रयास, चलती गाड़ी से कूदकर बचाई जान

सीकर जिले के अजीतगढ़ में 11 साल के बच्चे ( Try to Kidnap of Child at Ajitgarh Sikar ) के अपहरण का प्रयास करने का मामला सामने आया है। अपहरण की सूचना पर अजीतगढ़ पुलिस ने राजस्थान में नाकाबंदी ( Blockade in Rajasthan ) करवा दी।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Nov 06, 2019

राजस्थान: सीकर में 11 साल के बच्चे के अपहरण का प्रयास, चलती गाड़ी से कूदकर बचाई जान

राजस्थान: सीकर में 11 साल के बच्चे के अपहरण का प्रयास, चलती गाड़ी से कूदकर बचाई जान

सीकर।
सीकर जिले के अजीतगढ़ में 11 साल के बच्चे ( Try to kidnap of Child at Ajitgarh Sikar ) के अपहरण का प्रयास करने का मामला सामने आया है। अपहरण की सूचना पर अजीतगढ़ पुलिस ने राजस्थान में नाकाबंदी ( blockade in Rajasthan ) करवा दी। हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि किशोरपुरा गांव में 11 वर्षीय अंशु को गाड़ी में अपहरण कर ले गए लेकिन, अंशु ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही अजीतगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जिलेभर सहित राजस्थान में नाकाबंदी करवा दी। लेकिन अपहरणकर्ताओं का कहीं सुराग नहीं लगा। वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। पुलिस का कहना है कि बच्चे के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है जबकि, उसका कहना है कि वह चलती गाड़ी से कूद गया था। उसका यह भी कहना है कि गाड़ी में और भी बच्चे मौजूद थे। सूचना पर बच्चे के परिजन भी पहुंचे है। फिलहाल पुलिस बच्चे से पूछताछ कर रही है और गाड़ी की तलाश में टीमें गठित कर रवाना किया गया है।