6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिय़ा से पकड़े गए दो वाहन चोर, यूं हुआ खुलासा

सीकर. सोशल मीडिय़ा के जरिए दो वाहनों चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इतना ही नहीं चोरों के पास से दो बाइक चोरी की भी बरामद हुई है। उद्योग नगर पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। बाइकों को चोरी कर एक वर्कशॉप पर सर्विस के लिए खड़ी कर दी थी।

2 min read
Google source verification
bike chori live

bike chori live

सीकर. सोशल मीडिय़ा के जरिए दो वाहनों चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इतना ही नहीं चोरों के पास से दो बाइक चोरी की भी बरामद हुई है। उद्योग नगर पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। बाइकों को चोरी कर एक वर्कशॉप पर सर्विस के लिए खड़ी कर दी थी। दोनों शराब व शौक मौज के लिए बाइक चोरी की वारदात करने लग गए। पुलिस दोनों से शहर में हुई अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है। उद्योगनगर थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि ज्ञानचंद पुत्र बुद्धाराम निवासी शिश्यूं रानोली व पिंटू कुमावत पुत्र रामचंद्र कुमावत निवासी शिश्यूं रानोली को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों के पास से दो चोरी की बाइक बरामद की है। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को बबलू सैनी पुत्र गोकुलचंद सैनी निवासी नवोड़ी कोठी राधाकिशनपुरा ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दी थी। उसने बताया कि वह जामू मोटर्स के सामने बाइक को खड़ी कर कार को चैक कराने गया था। कुछ देर वापस आया तो उसे बाइक नहीं मिली। एएसआई जितेंद्र सिंह ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की। पुलिस ने दोनों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। बाइक चोरों ने दोनों बाइकों को सर्विस कराने के लिए खड़ी कर दी थी। सर्विस के बाद ये बाइकों को बेचने की फिराक में थे। एएसआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि 24 जनवरी की रात को भी इन्होंने पिपराली रोड से एक बाइक चोरी की। ये दिन में बाइक लेकर इधर-उधर घूमते रहते थे और रात को बाहर ही छुपा कर खड़ी कर देते थे। उन्होंने बताया कि जामू मोटर्स के बाहर लगे सीसीटीवी में बाइक को ले जाते हुए साफ फुटेज नजर आई थी। फुटेज मिलने के बाद दोनों की तलाश शुरू की। फुटेज को सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया। फोटो वायरल होने के बाद कई लोगों ने दोनों को पहचान लिया।