
Two women arrested by Neemkathana police in theft case
नीमकाथाना (सीकर).
जिले के नीमकाथाना शहर में इन दिनों जेबतराशी की घटनाएं आए दिन होती जा रही है। सोमवार शाम को भी ऐसा ही मामला हुआ। जानकारी के अनुसार मावंडा निवासी मुकेश सैनी से खेतड़ी मोड़ से दो महिलाओं ने लिफ्ट मांगी। युवक ने महिलाओं को बाइक पर बैठाकर जैसे ही शहर की तरफ ले जाने लगा तो महिलाओं ने युवक की जेब से छह हजार रुपए निकाल लिए।
युवक को जब जेब से पैसे निकालने का पता लगा तो उसने राजकीय कपिल अस्पताल के सामने बाइक रोककर शोरशराबा किया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना से मौके पर पहुंची नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने दोनों महिलाओं को पकड़ कर थाने में ले गई। बताया जा रहा है कि बदमाशों की गैंग रहती है जो भीड़ में ही रहती हैं।
बदमाश वारदात को अंजाम देकर पैसे अपनी गैंग के दूसरे लोगों को पास कर देते हैं। राजकीय कपिल अस्पताल में भी आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन बदमाशों की नकेल नहीं कस पा रहा है। हालांकि कोतवाली की गाड़ी शहर में पूरे दिनभर गश्त पर रहती है।
24 लाख के नकली नोट, दो गिरफ्तार
सीकर. शहर की बैंक से नकली नोट जयपुर तक पहुंच जाने के मामले के बाद सोमवार को नीमकाथाना के दो आरोपियों को पुलिस आयुक्तालय की सीआइयू टीम ने करीब 24 लाख रुपए के नकली नोटों के साथ चौमू में गिरफ्तार किया है।
हालांकि पुलिस सूत्रों के अनुसार देश में नई मुद्रा जारी होने के बाद राजस्थान में नकली नोटों पर यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि जयपुर से एक गाड़ी सीकर रोड पर निकली है और कार चालक के पास भारी मात्रा में नकली नोट है।
सूचना पर पुलिस ने टाटियावास टोल नाके के पास नाकाबंदी कर बाइक सवार संदिग्ध को रोककर तलाशी ली। उसके पास एक बैग में दो-दो हजार के २४ लाख ३० हजार रुपए के नोट बरामद हुए। जांच की गई तो ये नोट नकली निकले। इस पर आरोपी नीमकाथाना के नया बास निवासी आसू जैफ (40) को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह नोट नीमकाथाना निवासी सुनील कुमार मीणा (३६) से लेकर आया है। नोटों को वह जयपुर लेकर आ रहा था। सोमवार को पुलिस ने सुनील को भी गिरफ्तार कर लिया।
अधूरी है जांच
इससे पहले भी सीकर की बैंक से नकली नोट जयपुर तक पहुंचे थे। थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले की जांच कोतवाली पुलिस को सौंपी गई थी। लेकिन, पुलिस ने बैंक अधिकारियों से पूछा तो वे भी नकली नोट कौन जमाकर चला गया था। इस बारे में अनभिज्ञता जताई थी। इसके बाद पुलिस ने भी जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया।
Updated on:
09 Oct 2018 10:57 am
Published on:
09 Oct 2018 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
