14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुरवाटी से किडनैप हुआ ढाई साल का बच्चा सीकर में यहां पर मिला, तीसरे दिन ऐसे लगा सुराग

झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी से किडनैप किया गया बच्चा युवराज तीसरे दिन सीकर में मिला है। वह सीकर उदयलाल की ढाणी में बायरियों के डेरों में मिला है।

2 min read
Google source verification
Udaipurwati Child Found in sikar After his Kidnap

उदयपुरवाटी से किडनैप हुआ ढाई साल का बच्चा सीकर में यहां पर मिला

सीकर. झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी से किडनैप किया गया ढाई साल का बच्चा युवराज तीसरे दिन सीकर में मिला गया है। वह सीकर उदयलाल की ढाणी में बायरियों के डेरों में मिला है। पुलिस उसे लेकर उदयपुरवाटी के लिए रवाना हो गई है।

देखे चौंका देने वाले इस मामले की तस्वीरें

सीकर-झुंझुनूं पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

-युवराज का उदयपुरवाटी से किडनैप होने के तीसरे दिन पुलिस को सूचना मिली कि किसी संदिग्ध व्यक्ति एक बच्चे को लेकर जाता हुआ सीकर में देखा गया।
-महिला कांस्टेबल की इस सूचना पर झुंझुनूं और सीकर पुलिस ने दोपहर को सीकर में संयुक्त सर्च अभियान चलाया।
-अभियान झुंझुनूं बाइपास और पिपराली सर्किल पर बसों व संदिग्ध जगहों की तलाशी ली गई।
-इस दौरान टीम उदयलाल की ढाणी में बावरियों की डेरे में पहुंची।
-वहां पर उदयपुरवाटी का युवराज और वो संदिग्ध व्यक्ति मिला गया।

VIDEO : ढाई साल के बच्चे के अपहरण का LIVE, पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद, 3 दिन से हर कोई हैरान

VIDEO उदयपुरवाटी : घर के बाहर से ये बच्चा रहस्यमयी ढंग से हुआ गायब, सीसीटीवी फुटेज में दिखा वो ले गया उठाकर


लोगों का कहना है कि बावरिया कई वारदातों को अंजाम देते रहते हैं, मगर खुलासे नहीं हो पाते हैं। अब बच्चे के अपहरण मामले में गिरफ्तारी के बाद पूछताछ पर कई खुलासे हो सकते हैं।

ऐसे किया था अपहरण
शुक्रवार शाम को पांच बजे युवराज उदयपुरवाटी में सात बत्ती के पास अपने घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान वहां से गुजरे बावरिया ने उसका अपहरण कर लिया। पुलिस दो दिन से न केवल झुंझुनूं बल्कि सीकर और जयपुर जिले में भी दबिश दे रही थी।SIKAR DSP गिरधारी लाल शर्मा के नेतृत्व में सात-आठ टीम बनाई हुई थी, जिनमें उद्योग नगर थानाधिकारी राम मनोहर, सदर एसएचओ राजेन्द्र व गुढ़ागौडज़ी और उदयपुरवाटी पुलिस थाने की टीम भी सर्च अभियान में लगी हुई थी।