28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस गांव में कल मनाया जाएगा दशहरा, जलेगा 30 फीट का रावण

Dussehra 2019 : देशभर में विजयादशमी पर्व दशमी को मनाया जाता है वहीं खाचरियावास का दशहरा ( Dussehra Festival Celebration in Khachariawas ) त्रयोदशी को मनाया जाता है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Oct 10, 2019

राजस्थान के इस गांव में कल मनाया जाएगा दशहरा, जलेगा 30 फीट का रावण

राजस्थान के इस गांव में कल मनाया जाएगा दशहरा, जलेगा 30 फीट का रावण

रणवीर सिंह सोलंकी, खाचरियावास.

Dussehra 2019 : देशभर में विजयादशमी पर्व दशमी को मनाया जाता है वहीं खाचरियावास का दशहरा ( Dussehra Festival Celebration in Khachariawas ) त्रयोदशी को मनाया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि रियासत काल के दौरान विजयदशमी के दिन सभी राज दरबार जयपुर राजघराने जाकर शस्त्र पूजन करते थे। शस्त्र पूजन के पश्चात वापस आने पर त्रयोदशी को रावण दहन करने की यह अनूठी परंपरा वर्षों से चली आ रही है। दशहरा मेला समिति अध्यक्ष द्वारका प्रसाद सोलंकी ने बताया कि रामलीला का मंचन बुजुर्ग पीढ़ी के बाद अब युवाओं द्वारा किया जा रहा है। एक दिन की रामलीला में युवा और बच्चे शामिल होते हैं। मजदूर, दुकानदार, निजी व्यवसाय से लेकर सरकारी नौकरी करने वाले भी रामलीला में अपना किरदार निभाते हैं। दशहरे मेले में प्रवासी भी शामिल होते हैं। दशहरा मेला समिति के सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार को विजयदशमी गणगौरी चौक में मनाया जाएगा। दोपहर 12 बजे से रामलीला होगी। शाम 5 बजे बाँय रोड स्थित दशहरा मैदान पर 30 फीट के रावण के पुतले का दहन होगा। भगवान राम का राजतिलक होगा। रात्रि को चेहरा नृत्य, नाटक का मंचन होगा व सजीव झांकियां भी सजाई जाएगी।

Read More :

तलवारों के साथ दो घंटे चली भयंकर मारकाट, बाद में रातभर मनाया जश्न


भामाशाह ने दिया सहयोग ( Sikar News in Hindi )
कस्बे के बांय रोड स्थित होली दहन व दशहरा मैदान के लिए भामाशाह सेठ सत्यनारायण सोमानी ने दो लाख से अधिक की लागत से दो मुख्य गेट सहित मय पिलर जाली लगाई है। इसके अलावा सभी ग्रामीणों ने अपने स्तर पर रुपए एकत्रित कर मैदान पर समतलीकरण सहित अन्य कार्य करवाया है। हाल ही में समिति ने मैदान में सौ से अधिक पौधे लगाकर उनकी सार संभाल का जिम्मा लिया है।


रावण का अभिनय पिछले कई सालों से बाबूलाल हल्दुनिया कर रहे हैं। इससे पहले चांदमल सेन यह अभिनय करते थे। उनके देहांत होने के बाद हलदुनिया यह अभिनय कर रहे हैं। राम का अभिनय 33 वर्षीय मनोज शर्मा कर रहे हैं जो जयपुर में टेंट हाउस व फोटोग्राफी का कार्य करते हैं। 34 वर्षीय संदीप शर्मा 8 साल से लक्ष्मण का किरदार कर रहे हैं। इससे पहले इनके पिताजी यह किरदार निभाते थे। 25 साल के युवा बोदू मीणा सीता का अभिनय कर कर रहा है। गुड्डू शर्मा पिछले 5 साल से हनुमान का किरदार निभा रहे है। मेघनाथ का किरदार राजकुमार सोमानी कर रहे हैं जोकि हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। दशरथ का किरदार पिछले 8 साल से पंडित चंद्रप्रकाश शास्त्री कर रहे हैं। शास्त्री कथावाचक व यज्ञाचार्य का कार्य करते हैं। परशुराम का अभिनय लगातार प्रदीप शर्मा पिछले कई सालों से कर रहे हैं। शर्मा पंडित का कार्य करते हैं।

Read More :

राम कराते अध्ययन तो रावण करते हलवाई का काम