
प्राचीन शिव मंदिर पर बदमाशों का हमला, पंचमुखी शिवलिंग को उखाड़ ले गए
सीकर.
जिले के कांवट कस्बे में राजकीय पशु चिकित्सालय के पास कुशात्रा मोहल्ले में स्थित प्राचीन शिवालय से बदमाश मंगलवार देर शाम पंचमुखी शिवलिंग की प्रतिमा को उखाड़ ले गए। मंदिर पुजारी देर शाम आरती करने शिवालय पहुंचा तो वारदात का पता चला। मंदिर से शिवलिंग की प्रतिमा गायब देखकर पुजारी के होश उड़ गए। बाद में मंदिर पुजारी ने मामले की जानकारी पुलिस व ग्रामीणों की दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंदिर पुजारी व आसपास के लोगों से मामले की जानकारी जुटाई। कांवट चौकी प्रभारी बलवीर सिंह ने बताया कि कांवट कस्बे के वार्ड आठ स्थित कुशात्रा मोहल्ले में शिवमंदिर से बदमाश शिवलिंग की प्रतिमा को उखाड़ ले गए। मंदिर पुजारी किशनलाल योगी ने पुलिस को बताया कि शाम चार बजे वह मंदिर में साफ सफाई करने आया था। उस समय मंदिर में शिवलिंग की प्रतिमा विराजमान थी। लेकिन देर शाम वह मंदिर में आरती व पूजा पाठ के लिए आया तो मंदिर से पंचमुखी शिवलिंग की प्रतिमा नदारद थी। बदमाशों ने शिवलिंग के अलावा शिव परिवार की मूर्तियों के हाथ भी नही लगाया। घटना की सूचना पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। बाद में मंदिर पुजारी व ग्रामीणों ने अपने स्तर पर मंदिर के आसपास प्रतिमा की तलाश भी की। लेकिन शिवलिंग की प्रतिमा नही मिली। सूचना पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने घटना की निंदा करते हुए आक्रोश जताया और वारदात को अंजमा देने वाले असामाजिक तत्वों को जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाईट- भूपसिंह, थोई
Updated on:
27 Mar 2019 07:16 pm
Published on:
27 Mar 2019 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
