8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

VIDEO: उप राष्ट्रपति धनखड़ ने किया सीएम गहलोत पर पलटवार, बोले, पॉलिटिकल परसेप्शन के लिए ना करे ये काम

सीकर/लक्ष्मणगढ़. सीएम अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में बढ़ी उपराष्ट्रपति की यात्राओं पर किए गए तंज पर उपराष्ट्रपति ने शुक्रवार को पलटवार किया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Oct 06, 2023

उप राष्ट्रपति धनखड़ ने किया सीएम गहलोत पर पलटवार, बोले, पॉलिटिकल परसेप्शन के लिए ना करे ये काम

उप राष्ट्रपति धनखड़ ने किया सीएम गहलोत पर पलटवार, बोले, पॉलिटिकल परसेप्शन के लिए ना करे ये काम

सीकर/लक्ष्मणगढ़. सीएम अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में बढ़ी उपराष्ट्रपति की यात्राओं पर किए गए तंज पर उपराष्ट्रपति ने शुक्रवार को पलटवार किया है। मोदी विवि में छात्राओं से संवाद कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति धनकड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री को संवेदनशील होना चाहिए। पॉलिटिकल परसेप्शन के लिए संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए। बोले, मैं बार-बार आता हूं, उसमें ही कुछ लोगों को समस्या होने लग गयी। अरे भाई, मुझे राजनीति में क्यों घसीट रहे हो। मैं किसान का बेटा हूं, मेरा काम संविधान सम्मत है। शायराना अंदाज में कहा कि जिंदगी से बड़ी सजा नहीं, जिंदगी क्या है पता ही नहीं, खता क्या की हमने उन्हें पता ही नहीं, आपत्ति क्यों है उन्हें मेरे अपने घर आने में....। नेताओं की बयानबाजी पर कहा कि मन दुखी होता है कि मेरे लिए किन-किन शब्दों का उपयोग कर लिया। यह देश हम सबका है, बेवजह संवैधानिक पद के लिए राजनीति नहीं करनी चाहिए। धनकड़ ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को राजनीति में घसीटा जाए यह गलत है।

तीन कार्यक्रमों में की शिरकत
उप राष्ट्रपति धनकड़ ने शुक्रवार सुबह सांगलिया धूणी के दर्शन कर पीठाधीश्वर ओमदास महाराज से लगभग 15 मिनट संवाद किया। इसके बाद धनकड़ ने मोदी विवि की छात्राओं से संवाद किया। यहां से उप राष्ट्रपति सीधे त्रिवेधी धाम पहुंचे। यहां दर्शन कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सांसद सुमेधानंद सरस्वती व राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आदि मौजूद रहे।

छात्राओं को संदेश: रूको मत, आगे बढ़ते रहो
धनकड़ ने शिक्षा का महत्व बताने के साथ-साथ छात्राओं को कई सीख दी। उन्होंने कहा कि परिवार जब उन्नति करता है तो कई अपनों को भी जलन होती है लेकिन नकारात्मकता को कभी खुद हावी नहीं होने देना है। छात्राओं से कहा कि किसी भी परिस्थिति में रुको मत, आगे बढ़ते रहो। जो आपको अच्छा लगे, वो करें। चुनौतियां आती रहेगी, इनसे कोई बच नहीं सकता। इनका सामना करो।