
जिले में कार और एसयूवी (स्पोर्ट्र्स यूटिलिटी व्हीकल) ज्यादा पसंद की जा रही।
झुंझुनूं. डंडे, सरियों से लैस होकर आए करीब एक दर्जन से अधिक युवकों ने गुरुवार को दिन दहाड़े करीब चार बजे टीबड़ा बाजार स्थित कपडा व्यापारी की लग्जरी गाड़ी में पहले जमकर तोडफ़ोड़ की फिर जाते समय उसे आग लगा गए।लपटें उठती देखकर वहां मौजूद व्यापारियों ने पानी डालकर आग को काबू किया। घटना को लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध जाहिर किया।तोडफ़ोड़ के बाद आगजनी की घटना के पीछे आपसी कहासुनी की बात सामने आ रही है।
मामले की जानकारी लगने पर कोतवाल गोपाल सिंह ढाका मौके पर पहुंचे व घटनाक्रम की जानकारी ली। जानकारी के मुताबिक आए दिन की तरह टीबड़ा मार्केट में लोग कार्य में व्यस्त थे।इसी दौरान तेज आवाज में कार टूटनेे की आवाज से सब चौंक पड़े।लोग आवाज की तरफ दौडकऱ पहुंचे तो सरियों से लैस युवक बाजार के बाहर खड़ी कपड़ा व्यापारी बगड़ निवासी सौभाग्य सिंह की लग्जरी कार में तोडफ़ोड़ के बाद आग लगा रहे थे। इधर, लोगों को आता देखकर आरोपित युवक वहां से भाग खड़े हुए।
बच्चों की लड़ाई तो नहीं कारण!
पीडि़त सौभाग्य सिंह ने बताया कि उसके बच्चे शहर की निजी स्कूल में पढ़ते हैं। तीन-चार दिन पहले सहपाठियों के साथ कुछ कहासुनी होने पर प्राचार्य ने उन्हें बुलाया था। उन्होंने बच्चों के साथ कहासुनी करने वाले छात्रों के घटना के पीछे होने की आशंका जताई है।
प्रतिष्ठान बंद कर जताया विरोध
दिन दहाड़े तोडफ़ोड़ व आगजनी की घटना को लेकर व्यापारियों का आक्रोश फूट पड़ा।देखते-देखते सभी ने दुकानों के शटर गिराकर घटना के विरोध में नारेबाजी की। टीबड़ा बाजार अध्यक्ष महेश कुमार तुल्सयान ने आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने तक बाजार बंद की बात कही।उन्होंने कहा कि इस संबंध में कपड़ा बाजार संघ से भी समर्थन लेकर प्रतिष्ठान बंद कर सहयोग मांगा जाएगा।
घटना की सूचना मिलने पर मौका मुआयना किया है, मामले की पूरी जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गोपालसिंह, कोतवाल
Updated on:
15 Dec 2017 03:55 pm
Published on:
15 Dec 2017 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
