आंध्र प्रदेश से राजस्थान के श्रीमाधोपुर शहर के गौगढ़ बाबा ब्रह्मचारी आश्रम में पुंगनूर नस्ल की देसी गोवंश की एक नन्ही जोड़ी का आगमन हुआ है। जिसे गौपालक ब्रह्मचारी बाबा के शिष्य सतगिरि महाराज ने खूब दुलारा और उनका नाम ‘गोरा और शिव; रखा। महाराज ने बताया कि ये एक दिन में 3 लीटर तक दूध देती है। वहीं पीएम मोदी ने भी अपने सरकारी आवास पर इसी नस्ल की गाय पाली हुई है। एक जैसी नस्ल की गाय होने के कारण सभी यूज़र्स इसे PM मोदी वाली गाय कहते नजर आ रहे हैं। देखें वीडियो:-