25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़की को छेड़ा तो युवक के साथ दो घंटे तक होती रही हैवानियत, देखें Exclusive वीडियो

नेछवा नेछवा थाना क्षेत्र के जुलियासर गांव में लड़की को छेडऩे के आरोप में एक युवक के साथ करीब दो घंटे तक गांव के सार्वजनिक चौक में हैवानियत की गई।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

kamlesh sharma

Oct 01, 2017

beat a youth

beat a youth

सीकर। नेछवा नेछवा थाना क्षेत्र के जुलियासर गांव में लड़की को छेडऩे के आरोप में एक युवक के साथ करीब दो घंटे तक गांव के सार्वजनिक चौक में हैवानियत की गई। युवक का मुंह काला कर यहां बिजली के पोल से बांध दिया गया और जमकर मारपीट की गई। बीच गांव में लोग उसे पीटते रहे लेकिन किसी ने छुड़ाने की जहमत नहीं उठाई। यहां तक की उसके शरीर पर पेशाब या पेट्रोल भी डाल दिए गए। सूचना मिलने के बाद भी पुलिस यहां नहीं पहुंची।

जानकारी के मुताबिक गांव के एक युवक (नाबालिग भी बताया जा रहा है ) ने खेत में जा रही नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ की। बालिका ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन व गांव के कुछ लोग युवक को पकड़कर गांव में पशु चिकित्सालय के पास स्थित चौक में लाए और उसके साथ जमकर मारपीट की।

इसके बाद उसे वहीं पर एक बिजली के खंभे से बांध दिया। यहां करीब दो घंटे तक रुक रुक कर ये लोग उससे मारपीट करते रहे। इस दौरान एक बोतल से उसके शरीर पर कुछ डाला गया। हालांकि कुछ लोग इसे पेट्रोल भी बता रहे हैं लेकिन यह तय नहीं हो पाया है कि बोतल में क्या था। काफी देर तक मारपीट के बाद इन्होंने युवक को धमकी देकर छोड़ दिया।







गांव में ही लगा है पुलिस जाब्ता
सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची जुलियासर गांव सालासर के बिल्कुल सटा हुआ है। सालासर मेले की वजह से यहां भी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। गांव के कुछ युवकों ने इस घटना की जानकारी फोनकर पुलिस को दी थी। इसके बाद भी पुलिस टीम मौके पर नहीं पहुंची और युवक के साथ मारपीट होती रही।

वायरल हुआ वीडियो
वीडियो वायरल हुआ तो दौडऩे लगे अफसर गांव के ही कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो शाम होते होते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अफसर दौड़ भाग करने लगे।