31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर

VIDEO: शादी में दुल्हन का अपहरण करने आए बदमाशों को ग्रामीणों ने बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

राजस्थान के नीमकाथाना जिले के चला इलाके में देर रात एक शादी में दुल्हन के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। यहां चार- पांच बदमाश एक जीप में सवार होकर आए थे।

Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Mar 14, 2024

राजस्थान के नीमकाथाना जिले के चला इलाके में देर रात एक शादी में दुल्हन के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। यहां चार- पांच बदमाश एक जीप में सवार होकर आए थे। जिन्होंने शादी के बीच ही हंगामा शुरू कर दिया। इस पर ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और रस्सी से हाथ- पांव बांधकर उनकी पिटाई कर दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। सीआई हरिनारायण मीना ने बताया कि मामले में मनोहरपुर के कुंभावास निवासी रामचरण व चला के ब्राह्मण मौहल्ला निवासी गोकुल कुड़ी को गिरफ्तार किया गया है। वारदात को लेकर कुल्डाराम जाखड़ ने रामचरण व गोकुल कुड़ी सहित 4-5 बदमाशों के खिलाफ शादी में हंगामा करने व दुल्हन का अपहरण करने के प्रयास का मामला दर्ज कराया है। जिसकी जांच की जा रही है।