राजस्थान के नीमकाथाना जिले के चला इलाके में देर रात एक शादी में दुल्हन के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। यहां चार- पांच बदमाश एक जीप में सवार होकर आए थे। जिन्होंने शादी के बीच ही हंगामा शुरू कर दिया। इस पर ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और रस्सी से हाथ- पांव बांधकर उनकी पिटाई कर दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। सीआई हरिनारायण मीना ने बताया कि मामले में मनोहरपुर के कुंभावास निवासी रामचरण व चला के ब्राह्मण मौहल्ला निवासी गोकुल कुड़ी को गिरफ्तार किया गया है। वारदात को लेकर कुल्डाराम जाखड़ ने रामचरण व गोकुल कुड़ी सहित 4-5 बदमाशों के खिलाफ शादी में हंगामा करने व दुल्हन का अपहरण करने के प्रयास का मामला दर्ज कराया है। जिसकी जांच की जा रही है।