26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी से पहले सास की ऐसी इच्छा, ससुर ने की पूरी तो खुश हुई नई बहू, दूल्हे ने बिना दहेज की शादी

Marriage Without Dowry: दहेज में लड़की के पिता की ओर से दी गई नगदी को दूल्हे के पिता जगदीश रुहिल ने लेने से मना कर दिया। एक रुपया व एक नारियल लेकर वैवाहिक रस्म अदा की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Akshita Deora

Feb 27, 2025

Bride Helicopter Entry On Mother-In-Law Wish: हरियाणा के राजस्थान की सरहद के सिरसा जिले के गांव कागदाना में दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर आने का नजारा देखने के लिए ग्रामीणों का मेला लगा रहा। यहां कागदाना गांव का दूल्हा हिमांशु रुहिल दुल्हन दीक्षा गोदारा को नवलगढ़ से हेलीकॉप्टर में विदा कर घर लाया।

दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लाने से यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी रही। दहेज में लड़की के पिता की ओर से दी गई नगदी को दूल्हे के पिता जगदीश रुहिल ने लेने से मना कर दिया। एक रुपया व एक नारियल लेकर वैवाहिक रस्म अदा की गई। डॉ. जगदीश ने कहा हर लड़की को उसके पिता पढ़ा-लिखाकर बड़ा करते हैं।

शादी में उन्हें दहेज की चिंता भी सताती है। लेकिन एक पिता अपनी बेटी को दे देता है, इससे बढ़कर और क्या चाहिए।

कागदाना गांव निवासी डॉ. जगदीश की पत्नी सरोज की इच्छा थी, उसके बेटे की दुल्हन हेलीकॉप्टर में आए। अपनी पत्नी की इच्छा को पूरा करने के लिए डॉ. जगदीश ने शादी से पहले ही हेलीकॉप्टर को दुल्हन लेकर आने के लिए बुक करवा दिया था।

यह भी पढ़ें : काफूर हुई शादी की खुशियां, करंट लगने से युवक के कट गए दोनों हाथ, 2 महीने बाद होनी थी शादी

यह भी पढ़ें : अनोखी शादी: बारात आते ही दूल्हे से करवाया ऐसा काम, देख कर हर कोई रह गया हैरान, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल