3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनोखी शादी: बारात आते ही दूल्हे से करवाया ऐसा काम, देख कर हर कोई रह गया हैरान, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

वधू पक्ष के इस प्रस्ताव का कस्बे के पंचों ने स्वागत किया। इस दौरान प्रत्येक बाराती को विदाई के दौरान आम के पौधे भेंट किए गए। वधू पक्ष ने सभी से इन पौधों को लगाने एवं इनकी सार-संभाल करने की अपील की।

2 min read
Google source verification

Unique Wedding: पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकारी स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। अब आमजन भी पौधरोपण के प्रति जागरूक होने लगा है। इसी दिशा में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक अनूठा प्रयास मलारना चौड़ निवासी एक परिवार ने किया है।

उसने अपनी बेटी की शादी में बारात की विदाई के समय प्रत्येक बाराती को एक-एक आम का पौधा भेंट कर पर्यावरण को बचाए रखने के लिए अपने यहां लगाने का अनुरोध किया। बता दें कि कस्बा निवासी सूरजमल मीणा की पुत्री प्रिया का विवाह दौलतपुरा निवासी हीरालाल मीणा के साथ 16 जून 2024 को सम्पन्न हुआ। विवाह में लड़की के चाचा रामरूप मीना ने कस्बे के पंचों के सामने प्रस्ताव रखा कि इस वर्ष जिस तरह से तापमान की बढ़ोतरी हुई है। उसे ध्यान में रखते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण अत्यावश्यक है। इसके लिए उन्होंने प्रत्येक बाराती को विदाई में एक-एक आम का पौधा भेंट करने की इच्छा रखी, ताकि इस पहल के सकारात्मक परिणाम आ सके।

वधू पक्ष के इस प्रस्ताव का कस्बे के पंचों ने स्वागत किया। इस दौरान प्रत्येक बाराती को विदाई के दौरान आम के पौधे भेंट किए गए। वधू पक्ष ने सभी से इन पौधों को लगाने एवं इनकी सार-संभाल करने की अपील की।

वधू पक्ष के घर में पौधारोपण के बाद हुई विवाह समारोह की शुरुआत

वधू पक्ष के यहां बारात आने के बाद सबसे पहले दूल्हे हीरालाल ने वधू के मकान प्रांगण में एक आम का पौधा लगाया। उसके बाद विवाह समारोह के अन्य कार्यक्रम संपन्न हुए।

आम लोगों में रही इस अनूठी पहल की चर्चा विवाह समारोह में आए समाजजनों एवं रिश्तेदारों ने वधू पक्ष की पर्यावरण संरक्षण को लेकर इस अनूठी पहल की सराहना की। लोगों ने इसे समय की मांग बताया। पूर्व पंचायत समिति सदस्य दीनदयाल मीणा ने इस पहल को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में मील का पत्थर बताते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र में चेतना आएगी और लोग अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग