
राजस्थान में यहां पलटा तेल से भरा टैंकर, बाल्टियां भर-भरकर ले गए लोग, देखें वीडियो
सीकर।
Watch Video of Refined Oil Tanker Overturned : सीकर जिले के पाटन कस्बे में गुरुवार को रिफाइंड तेल से भरा टैंकर पलट गया। लोगों ने जब तेल से भरे टैंकर को पलटा हुआ देखा तो घरों से बर्तन ले लेकर वहां पहुंच गए तथा उसमें रिफाइंड तेल भरकर ले गए। रिफाइंड तेल से भरा टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही लोग घरों से बर्तन लेकर मौके पर आए और तेल भरकर ले गए। जानकारी के अनुसार कपास के रिफाइंड तेल से भरा टैंकर राजकोट गुजरात से होकर नोएडा जा रहा था।
Read More :
इसी दौरान कस्बे में बाइपास पर अचानक नीलगाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में टैंकर पलट गया। लोगों ने जब तेल से भरे टैंकर को पलटा हुआ देखा तो घरों से बर्तन ले लेकर वहां पहुंच गए तथा उसमें रिफाइंड तेल भरकर ले गए।
Read More :
बड़ी संख्या में लोगों के बीच तेल ले जाने की होड़ मच गई। लोग घरों से बाल्टी, पीपे समेत अन्य कई बर्तनों में तेल भर के ले गए। दुर्घटना में चालक सुरक्षित बच गया।
Read More :
जो भी मिला उठा ले आए
तेल की सूचना मिलते ही घर से महिलाएं व पुरूष जो कुछ भी हाथ लगा, उसे उठाकर टैंकर की तरफ दौड़ पड़े। लोग बर्तन भर-भरकर तेल लेकर गए। तेल के लिए किसी ने दो बार तो किसी ने तीन बार चक्कर लगाए।
Read More :
Published on:
22 Aug 2019 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
