6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Watch : राजस्थान में यहां पलटा तेल से भरा टैंकर, बाल्टियां भर-भरकर ले गए लोग, देखें वीडियो

Watch Video of Refined Oil Tanker Overturned : सीकर जिले के पाटन कस्बे में गुरुवार को रिफाइंड तेल से भरा टैंकर पलट गया। लोगों ने जब तेल से भरे टैंकर को पलटा हुआ देखा तो घरों से बर्तन ले लेकर वहां पहुंच गए तथा उसमें रिफाइंड तेल भरकर ले गए।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Aug 22, 2019

Watch Video of Refined Oil Tanker Overturned : सीकर जिले के पाटन कस्बे में गुरुवार को रिफाइंड तेल से भरा टैंकर पलट गया। लोगों ने जब तेल से भरे टैंकर को पलटा हुआ देखा तो घरों से बर्तन ले लेकर वहां पहुंच गए तथा उसमें रिफाइंड तेल भरकर ले गए।

राजस्थान में यहां पलटा तेल से भरा टैंकर, बाल्टियां भर-भरकर ले गए लोग, देखें वीडियो

सीकर।
Watch Video of Refined Oil Tanker Overturned : सीकर जिले के पाटन कस्बे में गुरुवार को रिफाइंड तेल से भरा टैंकर पलट गया। लोगों ने जब तेल से भरे टैंकर को पलटा हुआ देखा तो घरों से बर्तन ले लेकर वहां पहुंच गए तथा उसमें रिफाइंड तेल भरकर ले गए। रिफाइंड तेल से भरा टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही लोग घरों से बर्तन लेकर मौके पर आए और तेल भरकर ले गए। जानकारी के अनुसार कपास के रिफाइंड तेल से भरा टैंकर राजकोट गुजरात से होकर नोएडा जा रहा था।

Read More :

पहला मामला: भागते-भागते हांफ गया तो खुद ही पुलिस के पास पहुंचा आनंदपाल गैंग का गुर्गा

इसी दौरान कस्बे में बाइपास पर अचानक नीलगाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में टैंकर पलट गया। लोगों ने जब तेल से भरे टैंकर को पलटा हुआ देखा तो घरों से बर्तन ले लेकर वहां पहुंच गए तथा उसमें रिफाइंड तेल भरकर ले गए।

Read More :

300 करोड़ की ठगी का मास्टर माइंड यह शख्स विदेशों में घूमता, पत्नी घर पर मशीन से गिनती रुपए

बड़ी संख्या में लोगों के बीच तेल ले जाने की होड़ मच गई। लोग घरों से बाल्टी, पीपे समेत अन्य कई बर्तनों में तेल भर के ले गए। दुर्घटना में चालक सुरक्षित बच गया।

Read More :

सीकर के लाल कमलेश को अंतिम सलामी देने उमड़ा हुजूम, नम आंखों से छोटे भाई ने दी मुखाग्रि

जो भी मिला उठा ले आए
तेल की सूचना मिलते ही घर से महिलाएं व पुरूष जो कुछ भी हाथ लगा, उसे उठाकर टैंकर की तरफ दौड़ पड़े। लोग बर्तन भर-भरकर तेल लेकर गए। तेल के लिए किसी ने दो बार तो किसी ने तीन बार चक्कर लगाए।

Read More :

7 साल की बेटी को लेकर प्रेमी संग भागी शादीशुदा प्रेमिका, पति ने दर्ज करवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट