
Weather alert : राजस्थान में फिर से मौसम बदलेगा और बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी। सप्ताहभर के दौरान दो पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखाएंगे। मौसम विभाग की माने तो पहले पश्चिमी विक्षोभ के चलते 12 मार्च (रविवार) रात कुछ जिलों में ह्ल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, 13 व 14 मार्च को चार संभागों में बारिश की संभावना है।
आज चार संभागों में बारिश संभव
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो वर्तमान में राजस्थान के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान औसत से 2 से 6 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज किए जा रहे है। पिछले चौबीस घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.2 डिग्री (औसत से +2.7 डिग्री अधिक) व फलौदी में 37.2 डिग्री (औसत से +3.9 डिग्री अधिक) दर्ज किया गया है। लेकिन एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग व गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना बन रही है। वहीं, 13 मार्च को मध्यम दर्जे के थंडरस्टोर्म गतिविधियां के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, कोटा व जयपुर संभाग में 13 व 14 मार्च के दौरान दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश व एक-दो स्थानों पर अचानक तेज हवाएं दर्ज होने की संभावना है।
नया पश्चिमी विक्षोभ 16 व 17 को
मौसम केन्द्र की माने तो एक और नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य में 16 व 17 मार्च को सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य में पुनः थंडरस्टॉर्म गतिविधियों में बढ़ोतरी होने होगी और कुछ जिलों में बारिश व तेज हवाओं का जोर रह सकता है। ऐसे में अगले एक सप्ताह तक राजस्थान के तापमान में उतार-चढाव का दौर जारी रहेगा।
Published on:
12 Mar 2023 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
