
सीकर.
Rajasthan Weather Update : पिछले दो दिन से शीतलहर की चपेट में आए शेखावाटी में तापमान फिर माइनस ( Minus Temperature in Fatehpur Shekhawati ) में चला गया। नए वर्ष में पहली बार सीकर के फतेहपुर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान माइनस 1.8 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं सर्दी अब कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। मौसम ने गुरुवार को बरसों का रेकार्ड धराशाई कर दिया। सर्दी का आलम यह रहा है कि 16 साल बाद पहली बार सुबह कोहरे के बीच खेतों में बर्फ की चादर बिछी नजर आई और हर काया ठिठुर गई।
सर्द हवाओं के बीच लोग ठिठुरते रहे। इधर मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में सर्दी के तेवर और तीखे होंगे। सीकर में दिन में गर्म कपड़ों में राहत नहीं मिल रही है। हल्की धूप भी बेअसर साबित हो रही है। कोहरे के कारण सुबह बाहरी इलाकों में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन घंटों तक रैंग रैंग कर चलते रहे। सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव जलाकर भी जहां- तहां जुगत करते नजर आए। सर्दी से लोगों की दिनचर्या बदली रही।
पहली बार स्थिति
बेरी के प्रगतिशील किसान शिशुपाल सिंह ने बताया कि मौसम का मिजाज 2003 में जनवरी माह में इस प्रकार का रहा है। उस दौरान कोहरे के बीच बर्फ जमने से फसलें पूरी तरह झुलस गई थी। बरसों के ट्रेंड के अनुसार सर्दी के सीजन में जब एक दिन पहले मौसम साफ रहता है और दिनभर धूप खिलती है। दोपहर तक सर्द हवाएं चले तो रात को पाला जमता रहा है लेकिन गुरुवार को सुबह खेतों में जमी बर्फ ने 16 साल पहले जनवरी माह में रहे मौसम की याद दिला दी। शेखावाटी में कोहरे के बीच फसलों पर बर्फ की चादर नजर आई है। शुक्रवार को दिनभर साफ मौसम और उत्तरी हवाएं के कारण अगले दो-तीन दिन तक मौसम के तेवर तीखे रहने की आशंका है। न्यूनतम पारा जमाव बिन्दू से नीचे जाने के अनुमान है।
ओले की चेतावनी ( Rain Hailstorm Alert in Rajasthan )
इधर, मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश में सर्दी का सितम ओर बढ़ सकता है। विभाग के मुताबिक अंचल के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि तक हो सकती है। वहीं ज्यादातर इलाकों में कोहरा छाया रहेगा। ओलावृष्टि की चेतावनी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
Published on:
10 Jan 2020 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
