22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में अचानक बदला मौसम: नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से सीकर और झुंझुनूं सहित कई जिलों में बारिश होने की संभावना

Rajasthan Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से सीकर, झुंझुनूं सहित प्रदेश के कई जिलों के मौसम में बदलाव रहेगा।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Santosh Trivedi

Jan 23, 2025

rajasthan rain update

Rajasthan Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही मौसम पूरी तरह बदल गया है। बादलों की लुकाछिपी के बीच गलन के कारण सर्दी का असर बरकरार है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से सीकर, झुंझुनूं सहित प्रदेश के कई जिलों के मौसम में बदलाव रहेगा। इस दौरान घने कोहरे के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।

सीकर में बुधवार सुबह से बादलों की लुकाछिपी रही। न्यूनतम तापमान दो डिग्री बढ़ने के कारण मौसम शुष्क रहा। दिन में कई बार बारिश के आसार बने। दोपहर में नमी के कारण दिन का तापमान करीब दो डिग्री गिर गया।

देर शाम तक मौसम के बिगड़ने की आशंका के कारण लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री व अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री और सीकर में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री व अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया। उधर अजीतगढ़ में भी शाम को बारिश हुई।

पलसाना क्षेत्र में हुई हल्की बरसात

पलसाना कस्बे सहित आसपास के गांवों में बुधवार रात को मौसम का मिजाज बदल गया। दिनभर बादल छाने के बाद रात आठ बजे करीब 10 मिनट तक हल्की बरसात हुई। बदलवाही के असर से सर्दी का असर भी कम हो गया।

वहीं मावठ के रूप में हुई बरसात से किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है। क्षेत्र में पिछले दिनों भी अच्छी बरसात हुई थी। अब तीसरी बार मावठ के रूप में बरसात होने से फसलों को काफी फायदा हो रहा है। ऐसे में किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं।

प्रदेश सहित शेखावाटी में बुधवार को नया पश्चिमी विक्षोप के सक्रिय होने से मौसम बदला हुआ नजर आया। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। बादलों के कारण तापमान बढ़ने से सर्दी से राहत मिली। सूरज भी दिनभर बदलों की ओट में रहे। वेदर एप के अनुसार वातावरण में नमी रही। इसके कारण सुबह ओस गिरी।

यह वीडियो भी देखें