
weather update हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी के बाद चली सर्द हवाओं ने धूजणी छुटा दी है। उत्तरी सर्द हवाओं के कारण लोगों की दिनचर्या देरी से शुरू हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में प्रदेश के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से शीतलहर, ओलावृष्टि और शीत दिन का अलर्ट जारी किया है। सीकर में बीती रात सर्द हवाओं की गति बढ़ गई और न्यूनतम तापमान में करीब पांच डिग्री की गिरावट आ गई।
मौसम विभाग ने मंगलवार 9 जनवरी को बूंदी, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और टोंक ओलावृष्टि, मेघगर्जन और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जालौर, पाली और श्रीगंगानगर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं सीकर जिले में सुबह कई स्थानों पर घना कोहरा छाया। दोपहर में सूरज निकला, लेकिन हवाओं की दिशा दक्षिणी होने के कारण बारिश के आसार नजर आए। शाम को हवाएं थमी, लेकिन सर्दी ने शिकंजा कस लिया। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया।
हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से 9 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान झुंझुनूं व चूरू में कोल्ड डे और बूंदी, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर सहित कई जगह ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि 12 जनवरी तक मौसम में बदलाव आएगा। कई जिलों में कोहरे का असर कम होगा तो धूप खिलेगी, जिससे तापमान में सुधार होगा।
Published on:
09 Jan 2024 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
