
Vegetable Price Hike
Winter Vegetable Prices No Relief : चुनावी सीजन शुरू होने के साथ रोजमर्रा की जरूरत सब्जियों के भाव सुर्ख होते जा रहे हैं। आम लोगों की थाली से अब हरी सब्जियां दूर होने लगी हैं। सर्दियों की दस्तक के बावजूद सब्जी मंडी में लोगों को महंगाई से कोई राहत नहीं मिल रही। सर्दियों के मौसम में सीकर में सब्जियों के दाम कम रहते हैं लेकिन इस बार अभी ऐसा नहीं हुआ है। एक माह पहले तक 20 से 25 रुपए खुदरा में बिकने वाले टमाटर और 40 से 50 रुपए रुपए प्रति किलो में बिकने प्याज के भाव थोक मंडी में करीब डेढ़ गुना तक बढ़ गए हैं। रही सही कसर सर्दियों के सीजन की सब्जियों के भाव भी नवम्बर का आधा माह बीतने के बावजूद कम नहीं हो रहे हैं। इसके कारण रसोई का बजट बिगड़ गया है। वहीं होटल व ढाबों से टमाटर और प्याज का सलाद गायब हो गया।
फिलहाल राहत के नहीं आसार
थोक व्यापारियों के अनुसार आगामी दिनों में शादी विवाह का सीजन शुरू हो रहा है। उससे मांग में तेजी आएगी और आम आदमी को महंगाई से राहत मिलने के कम आसार है। वहीं व्यापारियों की मानें तो फिलहाल सब्जियों के तेज भावों से राहत मिलने के आसार कम ही है।
यह भी पढ़ें - किसान घाटे में बेच रहे बाजरा, इस सरकारी ऐलान का है इंतजार, तब होगी बल्ले-बल्ले
भावों में और तेजी संभव
थोक विक्रेता मदनलाल सैनी ने कहा, सब्जियों के भावों में तेजी का रुख बना हुआ है। आगामी दिनों में मांग ज्यादा होने के कारण सब्जियों के भावों में तेजी आएगी।
सब्जियों के भाव
सब्जी - थोक - खुदरा
प्याज 50-60 70-80
टमाटर- 35-40 55-60
मटर- 75-80 100-120
गाजर- 35-38 50-60
फूलगोभी- 28-30 55-60
पत्तागोभी- 20-23 45-50
हरा प्याज- 38-40 70-80
सब्जियों के भाव
सब्जी - थोक - खुदरा
मूली- 8- 10 20-25
नीबू- 80-90 110-125
अदरक- 110-120 160-170
मैथी- 38-40 45-48
पालक- 18-20 28-30
धनिया- 40-45 50-60
भाव: रुपए प्रति किग्रा)।
यह भी पढ़ें - किसान खुशी से झूमे, लहसुन का थोक भाव 21 हजार रुपए प्रति कुंतल हुआ
Updated on:
20 Nov 2023 04:07 pm
Published on:
20 Nov 2023 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
