सर्दियों में भी सब्जियों के दामों में राहत नहीं, टमाटर-प्याज के भाव ने आसमान छुए, उपभोक्ता परेशान
सीकरPublished: Nov 20, 2023 04:07:36 pm
Tomato and Onion Prices Hike : सर्दियां शुरू हो चुकी हैं। पर सब्जियों के दाम घटने के बजाए तेजी से बढ़ रहे हैं। टमाटर-प्याज के भाव ने आसमान छू लिया है। उपभोक्ता परेशान हैं।


Vegetable Price Hike
Winter Vegetable Prices No Relief : चुनावी सीजन शुरू होने के साथ रोजमर्रा की जरूरत सब्जियों के भाव सुर्ख होते जा रहे हैं। आम लोगों की थाली से अब हरी सब्जियां दूर होने लगी हैं। सर्दियों की दस्तक के बावजूद सब्जी मंडी में लोगों को महंगाई से कोई राहत नहीं मिल रही। सर्दियों के मौसम में सीकर में सब्जियों के दाम कम रहते हैं लेकिन इस बार अभी ऐसा नहीं हुआ है। एक माह पहले तक 20 से 25 रुपए खुदरा में बिकने वाले टमाटर और 40 से 50 रुपए रुपए प्रति किलो में बिकने प्याज के भाव थोक मंडी में करीब डेढ़ गुना तक बढ़ गए हैं। रही सही कसर सर्दियों के सीजन की सब्जियों के भाव भी नवम्बर का आधा माह बीतने के बावजूद कम नहीं हो रहे हैं। इसके कारण रसोई का बजट बिगड़ गया है। वहीं होटल व ढाबों से टमाटर और प्याज का सलाद गायब हो गया।