
पत्नी के लिए पीएम को लिखी पाती
सीकर. सड़क, नाली व विकास के अन्य काम खातिर भले ही प्रधानमंत्री के नाम सैकड़ों खत पीएमओ कार्यालय तक पहुंचते होंगे। लेकिन, गांव के एक युवक ने पीएम से अपनी पत्नी के लिए गुहार लगाई है। पीएम के नाम पत्र लिख कर युवक ने उसके वैवाहिक जीवन को बर्बाद होने से बचाने तथा नाराज होकर पीहर गई पत्नी की बरामदगी की पीड़ा बयां की है। ताकि पत्नी के बगैर उसका सूना घर वापस आबाद हो सके और बिना पुलिस कार्रवाई के उसे अपनी पत्नी सकुशल हासिल हो सके।
जी हां, गांव भैरूपुरा के इस युवक जगदीश प्रसाद की शादी इसी महीने सात जुलाई को बिहार की मीरा के साथ हुई थी। शादी के १०-१२ दिन सबकुछ ठीक रहा। इसके बाद मीरा नाराज होकर अपने माता-पिता के यहां पीहर लौट गई। पीडि़त युवक जगदीश के मुताबिक मीरा अब वापस नहीं आना चाह रही है। रुष्ठ होने से उसने उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया है। जबकि दोनों की शादी आपसी और परिजनों की रजामंदी से हुई थी।
१३वीं कक्षा तक पढे़ जगदीश का मानना है कि पीएम मन की बात में सभी की पीड़ा सुनते हैं। उसे विश्वास है कि खत मिलने के बाद वे उसकी समस्या का निदान भी जरूर करेंगे। चिठ्ठी में गांव वालों के भी हस्ताक्षर करवाए हैं।
मदद से मिली प्रेरणा
पीडि़त जगदीश का कहना है कि गत महीनों पहले भी गांव के ही एक व्यक्ति ने पीएम को पत्र लिखकर आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी। इसके बाद पीएमआे कार्यालय से राज्य सरकार के पास उसकी पीड़ा पहुंची और स्थानीय प्रशासन द्वारा उसे करीब साढे़ चार लाख रुपए की मदद मिल पाई थी। इसके बाद मीरा नाराज होकर अपने माता-पिता के यहां पीहर लौट गई। पीडि़त युवक जगदीश के मुताबिक मीरा अब वापस नहीं आना चाह रही है। रुष्ठ होने से उसने उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया है। जबकि दोनों की शादी आपसी और परिजनों की रजामंदी से हुई थी।
Published on:
31 Jul 2018 02:26 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
