
VIDEO: राजस्थान में यहां पेट्रोल की बोतल लेकर टंकी पर चढ़ा युवक, यह रहा बड़ा कारण
सीकर/चला. राजस्थान के सीकर जिला के नीमकाथाना कस्बे के चला गांव में सोमवार सुबह एक युवक पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। सूचना से मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार व पुलिस ने करीब दो घंटे की समझाइश के बाद युवक को टंकी से नीचे उतारा। इसके बाद प्रशासन व लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार जोशी मोहल्ला निवासी महेंद्र कुमार शर्मा पुत्र ओमप्रकाश पुजारी का जमीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। इस मामले में पहले राजीनामा भी हो गया था। सोमवार को इस मामले को लेकर महेंद्र जोशी पेट्रोल की बोतल लेकर खंडेला सडड़ मार्ग पर जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़ गया। सूचना पर नीमकाथाना सीओ बाबूलाल विश्नोई, सदर थाना प्रभारी सुरेश कुमार, पटवारी धर्मेन्द्र कुमार शर्मा सहित कोतवाली, सदर व गुहाला पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मौके पर जमीन के परिवाद के अन्य पक्ष को भी मौके पर बुलाया तथा दोनों ही पक्षों को ही प्रशासन ने नीमकाथाना लेकर आ गए। दोनों को ही पाबंद कर छोड़ दिया गया। मौके पर दमकल सहित अन्य सहायता दल भी मौजूद रहा। युवक महेंद्र कुमार का आरोप है कि मोहल्ला कुडी निवासी तीन व्यक्तियों ने उसे बहला-फ ुसलाकर जमीन अपने नाम करवा ली तथा उसे जमीन के रुपए नहीं दिए। मौके पर ही दूसरे पक्ष की महिला ने कथित रूप से गाली गाली-गलौच करते हुए कहा जमीन के रुपए दे दिए हैं। इस पर पुलिस ने मौके पर ही महिला को जमकर लताड़ भी लगाई। पीडि़त महेंद्र शर्मा ने जमीन के परिवाद को लेकर सात आठ माह पहले मुकदमा भी दर्ज करवाया था, मगर बाद में उसमें राजीनामा हो गया था।
इनका कहना है
जमीन हड़पने के विवाद को लेकर युवक टंकी पर चढ गया था। बाद में उसे समझाइश कर नीचे उतारा गया। परिवार को लेकर नियमानुसार कानून संगत कार्रवाई कर पीडि़त को न्याय दिलवाया जाएगा।
बृजेश कुमार, उपखंड अधिकारी नीमकाथाना
Published on:
13 Feb 2023 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
