
होटल में युवती को कमरे से बाहर भेज फंदे पर लटका युवक, बैंक में दोनों साथ करते थे काम
सीकर।
Young Man Suicide in Hotel Room : बैंक के कार्ड बनाने वाली कंपनी में काम करने वाला युवक अपने गले के कार्ड को रस्सी का फंदा बनाकर झूल गया। आत्महत्या ( suicide in hotel ) का यह मामला सोमवार शाम शहर के रोडवेज बस डिपो के सामने स्थित होटल सांवरिया भगवान में हुआ। थानाधिकारी विरेन्द्र शर्मा ने बताया कि नवलगढ़ के पास स्थित मांगलियों की ढाणी का निवासी विजेन्द्र सैनी बैंक के कार्ड बनाने वाली कंपनी में काम करता है। दोपहर करीब डेढ़ बजे उसने यहां होटल में कमरा लिया। इसके साथ ही काम करने वाली युवती को वहां बुलाया। बाजार जाने के लिए युवती होटल के बाहर आकर उसका इंतजार करने लगी। विजेन्द्र के कमरे से बाहर नहीं आने पर युवती ने वापस जाकर देखा तो वह फंदे से लटका हुआ था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कल्याण अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है।
प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। पुलिस इस एंगल से भी जांच में जुटी है। क्योंकि दोनों बैंक में एक साथ काम करते थे। युवक और युवती दोपहर को दोनों एक साथ होटल में आए थे। शाम को युवती बाहर आ गई और युवक ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली।
युवती को बाहर भेज लगाया फंदा
पुलिस के अनुसार दोनों दोपहर को होटल में आए थे। इसके बाद कमरे में चले गए और शाम को युवती तो कमरे से बाहर आ गई। लेकिन युवक नहीं आया। काफी देर बाद युवती कमरे में गई तो वह फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की।
Published on:
07 Jan 2020 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
