
सुसाइड करने के लिए चलते ट्रेन के इंजन के आगे बैठा युवक, देख कर उड़ गए सबके होश
सीकर।
Young Man Try to Suicide in Sikar : सीकर के पुरोहित जी की ढाणी के पास रेलवे ट्रेक पर एक युवक ने सुसाइड ( Young Man Try to suicide by train ) का प्रयास किया जिसे वहां के नजदीकी लोगों ने बचा लिया। युवक को बेहोशी का हालत में एसके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार पुरोहित जी की ढाणी स्थित रेलवे फाटक नंबर 2 के पास टे्रन का इंजन आ रहा था। इसी दौरान एक युवक अचानक पटरियों के बीच में बैठ गया। लोगों ने देखा तो तुरंत युवक को धक्का देकर एक तरफ गिराया। वहीं इंजन चालक ने भी बे्रक लगा दिए। उसी समय युवक बेहोश हो गया। युवक का एसके अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि युवक के पास से कोई आइडी नहीं मिली जिससे उसकी पहचान नहीं हो सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
चालक ने लगाए ब्रेक
जानकारी के अनुसार इंजन जयपुर से सीकर की तरफ आ रहा था। पुरोहित जी की ढाणी स्थित रेलवे फाटक नंबर 2 के पास पहुंचा तो अचानक एक युवक पटरियों के बीच में आकर बैठ गया। यह देखकर चालक ने तुरंत इंजन को बे्रक लगा कर रोका। हालांकि लोगों ने युवक पहले ही धक्का मार कर पटरियों से हटा लिया था।
अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी
युवक को बेहोशी की हालत में एसके अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक की जानकारी जुटाई। युवक के पास कोई पहचान पत्र नहीं होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी। अस्पताल में उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
24 Dec 2019 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
