
churu viral video
चूरू.
राजस्थान के चूरू जिले के सांडवा थाना इलाके के गांव लिखमनसर में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पूरी घटना को किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया था, जो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। साथ ही इस मामले में मंदिर से दान पात्र चोरी करने के आरोप में युवक को पेड़ से बांधकर पिटाई करने का मामला दर्ज हुआ है।
सांडवा पुलिस के अनुसार ढाणी लिखमनसर निवासी मूलचंद गुर्जर ने रिपोर्ट दी 26 मई 2018 को वह अपनी बकरियां चरा रहा था। इसी दौरान उसके पास बाइक पर सवार होकर नरपत सिंह और रामनिवास भार्गव आए।
दोनों पर आरोप है कि उन्होंने पीडि़त को कहा कि 'तूने माताजी मंदिर से दान पत्र चुराया है।' पीडि़त ने तर्क दिया कि उसने मंदिर से चोरी नहीं की। इस पर आरोपित उसे बाइक पर बैठाकर ले गए और फिर इसे पेड़ से बांध दिया। इसी दौरान चार-पांच युवक और वहां आ गए। एक महिला भी उनके साथ थी, जिसके कहने पर आरोपितों ने पीडि़त के जेब की तलाशी ली और 15 सौ रुपए निकाल लिए।
पीडि़त का यह भी आरोप है कि आरोपितों ने फिर उसके पिता को मौके पर बुलाया और उस पर 21 सौ रुपए का जुर्माना लगाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यूं मांगता रहा रहम
आरोपितों न केवल पीडि़त को पेड़ से बांधकर पिटाई की, बल्कि जमीन पर उल्टा लेटाकर भी मारपीट की। इस दौरान पीडि़त आरोपितों से रहम की भीख मांगता रहा, मगर उन्होंने उसे पीटना बंद नहीं किया।
पानी पिलाकर की मारपीट
पीडि़त को पेड़ से बांधने के बाद आरोपितों ने उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान उसे पानी भी पिलाया गया। पीडि़त इस दौरान यही कहता रहा कि वह भविष्य में ऐसा नहीं करेगा। वह आरोपितों के भाई के समान है। उसे इस तरह से नहीं पीटना चाहिए।
Updated on:
04 Jun 2018 07:45 pm
Published on:
04 Jun 2018 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
