
Demo
सीकर @ पत्रिका। उधोग नगर थाना में होटल में घुसकर युवक से मारपीट करने व सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी युवकों ने होटल में तोड़फोड़ करने के साथ ही पीड़ित के साथ बेल्ट, चैन व लात-घूसों से मारपीट की। आरोपी जाते समय पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी देकर गए हैं।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित मनोज कुमार पुत्र सुभाष गढवाल निवासी रानोली त्रिलोकपुरा ने मामला दर्ज करवाया है। मामले के अनुसार पीड़ित होटल का काउंटर संभालने का काम करता है। 4 अगस्त को रात 2 बजे के करीब होटल में काउन्टर के पास सो रहा था और होटल बंद थी। आरोपी केडी उर्फ कुलदीप व अन्य व्यक्ति होटल की छत से कमरे की खिड़की तोडकर अन्दर आए। आरोपियों ने पीड़ित के साथ चैन व बेल्ट, लात,घूसों से भंयकर मारपीट की।
पीड़ित की पीठ पर बेल्ट व चैन से मारपीट करने के निशान हैं। आरोपियों ने होटल के गेट व दरवाजे पर की लातें मारी तथा सीढियों का दरवाजा तोड़ दिया। आरोपियों ने पीड़ित को धमकी दी कि आज के बाद हमें नजर आओगे तो तुम्हें जान से मार देंगे। तुझे जहा पुलिस थाना का अन्य किसी मंत्री का उच्च स्तर पर कार्यवाही करनी है, कर लेना। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड सकता। आरोपी जाते समय होटल का गेट व डीवीआर साथ लेकर चले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
07 Aug 2023 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
